Shoes Dryer एक ऐसी मशीन है जिससे आप सर्दियों में गीले शूज बड़े ही आराम से सुखा सकते है। हमेशा ऐसा होता है कि कही जाना होता है तो गीले शूज की वजह से पूरा मूड ख़राब हो जाता है। लेकिन अब इसकी बिलकुल भी टेंशन नहीं होगी।
Shoes Dryer अब मार्किट में आ गया है। जिससे आपकी टेंशन ख़तम हो जाएगी। शूज ड्रायर एक छोटा सा डिवाइस है जो गर्म हवा का इस्तेमाल करके जूतों को सुखाता है। यह बिजली से चलता है और इसपर जूतों को आसानी से रखा जा सकता है। इसके स्टैंड को गीले जूतों में लगाने के बाद इसे ऑन करें। कुछ ही समय में ये ड्रायर आपके गीले जूते सुखा देगा।
Shoes Dryer के फायदे
शूज ड्रायर आपके जूतों को मिनटों में सुखा सकता है, जिससे आपको ठंडे और गीले जूतों से छुटकारा मिल जाता है। गीले जूते फफूंदी और बदबू का कारण बन सकते हैं। शूज ड्रायर आपके जूतों को जल्दी सुखाकर इन समस्याओं से बचाता है। शूज ड्रायर छोटा और पोर्टेबल है। इसे आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।
Shoes Dryer का इस्तेमाल
शूज ड्रायर का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। बस इसे जूते के अंदर रखें और बिजली चालू करें। शूज ड्रायर सेफ माने जाते हैं।इनमें आमतौर पर ओवरहीटिंग से बचाव जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। मार्केट में अलग-अलग रेंज के शूज ड्रायर मिलते हैं। अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये ड्रायर 1,999 रुपये से लेकर 3,199 रुपये में मिल जाते हैं। मिनी शूज ड्रायर से आप जूतों के अलावा मौजे भी सुखा सकते हैं। इसे खरीदते समय इसके सेफ्टी फीचर्स पर जरूर ध्यान दें। ड्रायर की कैपेसिटी, हीटिंग, पावर एफिशिएंसी आदि पर गौर करना सही रहेगा।
- और पढ़े
- PM Modi ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा पर दी बधाई, कहा- बेहद भावुकता भरे क्षण
- Poonam Pandey है जिंदा, इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर कहा, मौत की खबर है झूठी
Mamata Banarjee ने लोकसभा चुनाव से पहले खेला मास्टरस्ट्रोक, 21 लाख बकाया मनरेगा का करेंगी भुगतान