Smriti Irani ने सोनिया गांधी को लेकर एक सलाह दी है। उन्होंने कहा कि “सोनिया गांधी अपने बेटे को सही संस्कार नहीं दे सकतीं तो उसे बोलने से ही रोकें। उनके मन में उत्तर प्रदेश के लिए विष भरा है।”
Smriti Irani राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर है। फिलहाल, राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली पहुंचे हैं, वहीं स्मृति इरानी भी 4 दिवसीय दौरो पर अपने संसदीय क्षेत्र में हैं। इस बीच राहुल गांधी का एक बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने वाराणसी में युवाओं के शराब पीकर सड़कों पर पड़े रहने और रात को डांस करने की बात कही है।
Smriti Irani ने किया बयान
Smriti Irani ने राहुल पर यूपी के युवाओं और पुण्य स्थानों के अपमान का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी पर ही हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि आप अपने बेटे को सही संस्कार नहीं दे सकतीं तो उसे बोलने से ही रोकें। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राहुल गांधी बिना वायनाड गए अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। सपा और बसपा का सहयोग भी नहीं लेंगे। उन्हें इस बात की तत्काल घोषणा कर देनी चाहिए।
सड़क पर लेटते हुए पड़ा है यूपी का भविष्य
बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था, ‘मैं वाराणसी गया तो देखा कि रात को बाजा बज रहा है और वहां शराब पिए और सड़क पर लेटते हुए यूपी का भविष्य पड़ा है। वहां यूपी का भविष्य शराब पिकर नाच रहा है। दूसरी तरफ राम मंदिर में आपको नरेंद्र मोदी दिखेगा, अंबानी दिखेगा, अडानी दिखेगा। हिन्दुस्तान के अरबपति दिखेंगे, लेकिन कोई पिछड़ा, दलित या आदिवासी नहीं दिखेगा। वह आपकी जगह नहीं है। आपकी जगह सड़क पर भीख मांगने की है और पोस्टर दिखाने का है। उनका काम पैसे गिनने का है।’
- और पढ़े
- Congress 17 सीटों पर यूपी में लड़ेगी चुनाव, जानिए सपा से गठबंधन को लेकर क्या हुए बातें
- Ameen Sayani का 91 साल की उम्र में हुआ निधन, रेडियो की गोल्डन आवाज जानिए कौन है
Tripti Dimri एनिमल के बाद भूल भूलैया 3 में आएंगी नजर, कियारा अडवाणी को किया रिप्लेस