Sonia Gandhi इस बार लोकसभा का चुनाव रायबरेली से नहीं लड़ेगी। अब सोनिया राजस्थान से राज्यसभा जा रही हैं। लेकिन सोनिया गाँधी का रायबरेली से दशकों पुराना नाता है। उन्होंने रायबरेली के लोगों को भावुक चिट्ठी लिखकर चुनाव न लड़ने की वजह बताई।
Sonia Gandhi का रायबरेली से बहुत ही पुराना नाता रहा है। सोनिया गांधी के रायबरेली से चुनाव न लड़ने के फैसले के साथ ही गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी का उत्तर प्रदेश से नाता खत्म हो गया है। गांधी परिवार का रायबरेली से पुराना नाता रहा है। ऐसे में इस बार यहां से चुनाव न लड़ने का फैसला करने के बाद सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को पत्र लिखा है। इस भावुक पत्र में सोनिया गांधी ने चुनाव न लड़ने की वजह अपनी उम्र और स्वास्थ्य को बताया है।
Sonia Gandhi ने पत्र में क्या लिखा
Sonia Gandhi ने पत्र में रायबरेली की जनता से कहा, “रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़े बहुत गहरी हैं। आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में आपने मेरे ससुर फिरोज गाधी को यहां से जिताकर दिल्ली भेजा। उनके बाद मेरी सास इंदिरा गांधी जी को आपने अपना बना लिया। तब से अब तक, यह सिलसिला जिंदगी के उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह पर प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया और इस पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई।”
स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के कारण छोड़ी सीट
रायबरेली से 2024 का लोकसभा चुनाव न लड़ने की वजह बताते हुए सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा, “अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी। इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन यह तय है कि मेरा मन-प्राण हमेशा आपके पास रहेगा। मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे जैसे अब तक संभालते आये हैं। बड़ों को प्रणाम। छोटों को स्नेह। जल्द मिलने का वादा।”
- और पढ़े
- Munawar Faruqui और हिना खान म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे एक साथ, कोलकाता में शुरू की शूटिंग
- Supreme Court ने देश की जेलों में प्रेग्नेंट हो रही महिला कैदियों को लेकर की सुनवाई, जानिए क्या दिया आदेश
Ambani- TATA एकसाथ आएंगे नजर, एंटरटेनमेंट सेक्टर में बड़ा धमाका करने को है तैयार, जानिए क्या होगा


