Supreme Court ने दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर काफी सख्ती दिखाई है। इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान ढूंढा जाए।
Supreme Court ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि इसे रोकने के लिए कोई कदम उठाइये। जज ने कहा कि अब चीजें बर्दाश्त से बाहर हो गई हैं, इसलिए सरकारों को हर हाल में प्रदूषण के खिलाफ प्रभावी कदम उठाना होगा। उन्होंने कहा कि सरकारें क्या करेंगी, कैसे करेंगी, इससे हमें मतलब नहीं, बस पराली जलाना रुकना चाहिए। उधर, सरकार का पक्ष रख रहे सीनियर वकील गोपाल एस ने बताया कि इस वर्ष पराली जलाने की घटना में 40% की कमी आई है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इससे काम नहीं चलेगा, पराली जलाना पूरी तरह बंद करना होगा।
Supreme Court ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के ऐसे हालात कायम नहीं रह सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब बर्दाश्त से बाहर हो रहा है, अगर हमने बुल्डोजर चलाना शुरू कर दिया तो रुकेंगे नहीं।
Supreme Court जज ने कहा- नहीं घुटती रह सकती दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण के मामले पर सुनवाई शुरू हुई तो सीनियर एडवोकेट अपराजिता सिंह ने आईआईटी, कानपुर की एक स्टडी का हवाला देकर बताया कि प्रदूषण के मुख्य स्रोत क्या-क्या हैं। उन्होंने कहा कि पराली जलाने की प्रथा पूरी तरह रुकनी चाहिए। इस पर जस्टिस कौल ने कहा कि समाधान बताइए। दिल्ली यूं ही नहीं घुटती रह सकती है। उन्होंने वकीलों से कहा, ‘देखिए दिल्ली में कितनी बड़ी संख्या में बच्चे स्वास्थ्य समस्याओं से घिर गए हैं।’
हर हाल में रुके प्रदूषण, चाहे कुछ भी करना पड़े
पंजाब के एजी ने कहा कि पराली से 50-20 दिन तक ही समस्याएं होती हैं। तब जस्टिस कौल ने कहा कि यह टाइमिंग की अजीब समस्या है, लेकिन मुझे लगता है कि इसे लेकर कोई गंभीरता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम बिल्कुल परवाह नहीं कि आप कैसे करते हैं, बस यह रुकना चाहिए। कभी-कभार बलपूर्वक और कभी-कभी मदद करके।’ जस्टिस कौल ने दिल्ली सरकार के वकील से पूछा कि वो दिल्ली में वाहनों के प्रवेश को लेकर क्या कर रहे हैं?
Supreme Court का निर्देश- एसएचओ करें खेतों की निगरानी
जस्टिस कौल ने पंजाब के एजी से कहा कि आपको अपने यहां फसल जलाने को रोकना ही होगा। उन्होंने कहा, ‘आपके लोकल एसएचओ को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना होगा… आज से उन्हें काम पर लग जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली जलाने के बाद ट्रैफिक की भी समस्या है। वाहनों के कारण भी प्रदूषण बढ़ता है।’
- और पढ़े
- Samsung Galaxy S24 Series मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, iPhone 15 और गूगल पिक्सल 8 को देगा मात
- Nitish Kumar पर लगा आरोप, भाजपा को खुश करने के लिए हटवाया तेजस्वी का पोस्टर
Amit Shah ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- मध्य प्रदेश को अंधेरे में रखा गया है