Tiger 3 की मशहूर सिंगर निकिता गांधी के कॉन्सर्ट में बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद से सिंगर सदमें में है।
Tiger 3 की सिंगर निकिता गांधी का कोचि में एक कॉन्सर्ट था। जिसमें अचानक भगदड़ मच गई। जिसके चलते 4 लोगों की मौत हो गई। चार लोगों के निधन से निकिता सहम गई है वह बुरी तरह से टूट गई हैं। सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि इस दुख को जाहिर करने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं है।
Tiger 3 की सिंगर का कोचीन यूनिवर्सिटी में था प्रोग्राम
निकिता गांधी का केरल के कोचि में कोचीन यूनिवर्सिटी में एक प्रोग्राम रखा गया था। यह प्रोग्राम 25 नवंबर को था। इस वार्षिक प्रोग्राम में उनके परफॉर्मेंस से पहले अचानक भीड़ बढ़ने से भदगड़ मच गई। जिसमे चार स्टूडेंट्स की जान चली गई। वही 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिसके बाद निकिता गांधी ने एक पोस्ट शेयर कर अपना दुःख जताया है।
निकिता गांधी ने पोस्ट में क्या लिखा
निकिता गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस हादसे पर दुःख जताया है। निकिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट में कहा, “आज शाम कोच्चि में जो हुआ उससे दिल टूट गया और मैं बिखर गई हूं। इससे पहले कि मैं परफॉर्म करने के लिए स्टेज पर जाती, ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई। इस गहन दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। छात्रों के परिवारों के साथ मेरी संवेदना है।”
कौन हैं निकिता गांधी?
32 साल की निकिता ने हाल ही में Tiger 3 का गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ गाया था। इसके अलावा वह ‘राब्ता’, ‘उल्लू का पट्ठा’, ‘आओ कभी हवेली पे’ और ‘पोस्टर लगवा दो’ जैसे पॉपुलर गाने भी गा चुकी हैं। इसके अलावा ‘लियो’, ‘केदारनाथ’, ‘लुका छुपी’ जैसी फिल्मों में भी निकिता ने अपनी आवाज दी है।
- और पढ़े
- Alia Bhatt हुई डीपफेक वीडियो का शिकार, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा बवाल
- Ram Mandir के उद्घाटन के चलते होटलों का किराया हुआ 22 गुना ज्यादा, जानिए पूरी वजह
Rahul Gandhi से चुनाव आयोग ने पूछा पनौती का मतलब, नोटिस भेजकर माँगा जवाब