Virat Kohli इन दिनों लंदन में है। वहीं पर अनुष्का ने बेटे अकाय को जन्म दिया है। इसी बीच विराट की बेटी वामिका के साथ लंच डेट की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। हालांकि फोटो में अनुष्का शर्मा और अकाय नहीं दिखे।

Virat Kohli और अनुष्का शर्मा हाल ही में दूसरे बेबी अकाय के पेरेंट्स बने हैं। ये दोनों सेलेब्स इस वक्त लंदन में है और वहीं पर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। बेटे की गुड न्यूज शेयर करने के बाद अब विराट कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो बेटी वामिका के साथ रेस्टोरेंट में नजर आ रहे हैं। इस प्यारी सी फोटो में वामिकी डैडी कोहली के साथ बैठी दिखीं।
Virat Kohli बेटी संग निकले लंच डेट पर
विराट कोहली इन दिनों पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं। जहां एक ओर अनुष्का अकाय के साथ वक्त बिता रही हैं तो वहीं विराट अपनी बेबी गर्ल को लंच कराने बाहर निकले। इन दोनों को एक साथ लंदन के रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया। इस वायरल फोटो में विराट फोन यूज करते नजर आए तो वहीं वामिका उनके बगल वाली सीट पर कुछ खेलती हुई दिखीं।

क्यूट हैं वामिका
विराट और अनुष्का की बड़ी बेटी वामिका साढ़े तीन साल की हैं। इस फोटो में वामिका का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा क्योंकि फोटो बैक साइड से क्लिक की गई है। नन्ही वामिका तस्वीर में व्हाइट और ब्लू कॉम्बिनेशन का पुलोवर पहनी हुई है और एक पोनी की है। जबकि विराट डार्क कलर की कैप और चश्मा लगाए उनके बगल में बैठे दिखे।
- और पढ़े
- Periods के दौरान दवा लेना सही है या गलत? जानिए सही जानकारी
- Gyanvapi को लेकर हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका की ख़ारिज, कहा- जारी रहेगी पूजा
Munawar Faruqui का नया गाना ‘हल्की हल्की सी’ पर उनके बेटे मिकेल का वीडियो हो रहा वायरल, आप भी देखें