World Cup 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। यह पहली बार है, जब भारत अकेले ही वनडे World Cup की मेजबानी कर रहा है।
World Cup 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में पहला मुकाबला पिछली बार की विजेजा इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप में नॉकआउट सहित कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे।
ये सभी मुकाबले भारत 10 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। यह पहली बार है, जब भारत अकेले ही वनडे World Cup की मेजबानी कर रहा है। इस टूर्नामेंट फाइनल 19 नवंबर रविवार को अहमदाबाद मे होगा। आइये वर्ल्ड कप 2023 के शुभारंभ से पहले जानते हैं कि आप सभी मैच कब, कहां और कैसे एकदम मुफ्त देख सकेंगे?
इन चैनल पर देख सकते है World Cup
World Cup 2023 के टीवी पर लाइव प्रसारण के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर आप सभी मुकाबले अपनी पसंद की भाषा में देख सकेंगे। इसके साथ ही मोबाइल और लैपटॉप के लिए लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास हैं। जहां आप मुफ्त में लाइन स्ट्रीमिंग देख सकेंगे। आपको बता दे की इस बार World Cup की मेजबानी भारत कर रहा है। जिसके लिए पूरे इंतजाम सही से किये गए है।
World Cup 2023 का 10 दिन का वेन्यू
1. नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (अहमदाबाद)
2. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (हैदराबाद)
3. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (धर्मशाला)
4. अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली)
5. एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)
6. इकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ)
7. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे)
8. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु)
9. वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)
10. ईडन गार्डंस (कोलकाता)
- और पढ़े
- Kulhad Pizza Couple का सड़क पर रोमांटिक डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल
- Bihar caste Census Report: बिहार में खेला होबे! नितीश कुमार ने जारी किए जातिगत जनगणना के आंकड़े
Kulhad Pizza Couple का सड़क पर रोमांटिक डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल