World Cup में भले ही इंडिया हार गई हो। लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान इंडिया के ऑनलाइन फ़ूड कंपनियों को जमकर फायदा हुआ है।
World Cup में बिजनेसमैन को काफी फायदा हुआ है। मैच के दौरान फूड डिलिवरी से लेकर लीकर, होटल्स और एविएशन स्टॉक की बम्पर कमाई हुई है। इस ईवेंट के दौरान जोमाटो से लेकर इंडियन होटल्स तक ने 650 करोड़ रुपए से लेकर 15 हजार करोड़ रुपए तक की कमाई की।
World Cup में जोमैटो की 15000 करोड़ की कमाई
World Cup के दौरान फ़ूड डिलिवरी कंपनी की कमाई में काफी तेजी आई थी। 4 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 100.75 रुपए था और कंपनी का मार्केट कैप 87,762.47 करोड़ रुपए था। वर्ल्ड कप फाइनल के बाद कंपनी का शेयर 20 नवंबर को 118.10 रुपए पर आ गया. कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 1,02,875.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में इस दौरान 17.22 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. जबकि कंपनी के मार्केट कैप में 15,113.44 करोड़ रुपए की वृद्धि देखने को मिली।
इंडिगो के शेयर में भारी इजाफा
एविएशन सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी इंडिगो के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला। 4 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 2,383.80 रुपए और मार्केट कैप 92,001.60 करोड़ रुपए था। फाइनल के बाद 20 नवंबर को कंपनी का शेयर 2,630.50 रुपए पर आ गया और मार्केट कैच एक लाख करोड़ रुपए यानी 1,01,522.86 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
होटल्स के शेयर में भी दिखी बढ़ोतरी
वर्ल्ड कप के दौरान होटल्स के किराए में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी। फिर चाहे वो इंडिया पाकिस्तान हो, या फिर सेमीफाइनल मुकाबला और उसके बाद अहमदाबाद में खेला फाइनल मैच। 4 अक्टूबर को इंडियन होटल्स का शेयर 406.85 रुपए और मार्केट कैप 57,788.98 करोड़ रुपए था। 20 नवंबर को कंपनी का शेयर 419.55 रुपए और मार्केट कैप 59,592.89 करोड़ रुपए पर आ गया। इसकेा मतलब है कि कंपनी के शेयर में इस दौरान 3.12 फीसदी का इजाफा आया। मार्केट कैप में 1,803.91 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली।
- और पढ़े
- Mumbai Airport को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 48 घंटे के अंदर 10 लाख डॉलर की मांगी बिटकॉइन
- Bigg Boss 17: वाइल्ड कार्ड एंट्री में राखी सावंत संग आएंगे दोनों एक्स-हस्बैंड, जानिए आदिल को लेकर क्या कहा