Akhilesh Yadav ने जातीय जनगणना को लेकर अपना समर्थन देते हुए बयान दिया कि जातीय जनगणना को लेकर हम सब की लड़ाई लंबे अरसे से है। साथ ही उन्होंने देवरिया में हुए हत्याकांड को लेकर सत्ता को घेरा।
Akhilesh Yadav ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने कहा कि अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव जातीय जनगणना के मुद्दे पर होगा। जातीय जनगणना को लेकर हम सब की लड़ाई लंबे अरसे से है। उन्होंने कहा नेताजी मुलायम यादव, शरद यादव और बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना की मांग की पहल की थी। तत्कालीन सरकार ने जातीय जनगणना कराई लेकिन, आंकड़े कभी बाहर नहीं आने दिए।
आज बिहार जैसे राज्य में जो सर्वे किया गया है, उससे एक नई उम्मीद जगी है। अब चाहे दिल्ली की सरकार हो या कहीं और की सरकार उन्हें जातीय जनगणना करानी ही पड़ेगी। अखिलेश ने आगे कहा जातीय जनगणना से हमें ये पता लगेगा कि हमारी आबादी का स्वरूप क्या है और हम कैसे उन गरीब लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए उनकी मदद कर सकते हैं। अगर जातीय जनगणना के तहत नीतियां बनती हैं तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सामाजिक न्याय की कल्पना पूरी होगी।
Akhilesh Yadav का कांग्रेस का समर्थन
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि लोकतंत्र में कांग्रेस भी अब जातीय जनगणना कि पहल कर रहा है जो एक चमत्कार है। उन्होंने कहा, पार्टी के लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों को लेकर निकलेंगे। हम घर-घर जाकर ये बताएंगे कि किस तरह बीजेपी ने संविधान के सामने संकट पैदा कर दिया है। नई लोकसभा के साथ-साथ बीजेपी बाबासाहेब का संविधान भी बदलने की तैयारी में है।
Akhilesh Yadav का देवरिया कांड पर सवाल
देवरिया में हुए जमीनी संघर्ष के चलते हत्याओं को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वहां सपा की टीम जाएगी और दोनों पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मुलाकात करेगी। उत्तर प्रदेश में चल रहे गड्ढामुक्त अभियान को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जब-जब सरकार कहती है गड्ढा मुक्त प्रदेश, तब सिर्फ दो लोग खुश होते हैं, एक इंजीनियर और दूसरा ठेकेदार। इससे जनता को सीधे राहत नहीं मिलती।
- और पढ़े
- Shahrukh Khan को महाराष्ट्र सरकार से मिली Y+ सिक्योरिटी, जान से मारने की मिल रही थी धमकी
- Sonia Gandhi ने MP Election के लिए अपने घर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, उम्मीदवारों के आ सकते है नाम
BJP का नया प्लान, OBC को लुभाने के लिए PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग