Rahul Gandhi आये दिन अपने ही बोले बातों में फंस जाते है। वर्ल्ड कप हारने के बाद राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री को पनौती कहकर सम्बोधित किया था।
Rahul Gandhi एक बार फिर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे है। दरअसल रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी रैली में कहा कि पनौती…पनौती अच्छा भला हमारे लड़के वहां विश्व कप जीतने वाले थे। लेकिन पनौती ने हरवा दिया टीवी वाले यह नहीं कहेंगे मगर जनता जानती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने के दौरान पनौती शब्द कहना उनके लिए भारी पड़ गया है।
Rahul Gandhi की फिर बढ़ी मुश्किलें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने के दौरान पनौती शब्द कहना उनके लिए भारी पड़ गया है। एक तरफ राजनीतिक गलियारों में यह शब्द तूल पकड़ने लगा है तो वही चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करके पनौती शब्द का मतलब पूछा है। चुनाव आयोग ने सख्ती के साथ सवाल पूछा और जवाब भी माँगा।
पनौती शब्द को ज्योतिष ने क्या कहा
पनौती शब्द को जब अंबेडकर नगर के ज्योतिषी शोभित कुमार त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की पनौती शब्द को उसे समय प्रयोग किया जाता है जब किसी व्यक्ति के जीवन में शनि ग्रह के साढे साती या शनि की उल्टी चाल शुरू होती है। शनि देव जब किसी राशि में पहुंचते हैं तो वह अन्य राशियों पर भी अपना प्रभाव डालते हैं। साढे साती को ही पनौती कहा जाता है क्योंकि शनि की साढे साती लगने के बाद ही आदमी का बुरा वक्त शुरू होता है।
Rahul Gandhi को पनौती बोलना पड़ा भारी
राहुल गांधी ने पनौती शब्द का उच्चारण करके खुद अपने लिए पनौती शुरू कर लिया है इसीलिए चुनाव आयोग ने उनको नोटिस थमा दिया है। इसी तरह वाराणसी की ज्योतिषाचार्य शालिनी मिश्र पनौती शब्द को अपशकुन मानती है। वह कहती है कि यह ज्योतिष का शब्द है जिसका अर्थ परेशानी से है। राहुल गांधी ने पनौती बोलकर साढ़े साती को दावत दे दिया है।
- और पढ़े
- Alia Bhatt हुई डीपफेक वीडियो का शिकार, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा बवाल
- Ram Mandir के उद्घाटन के चलते होटलों का किराया हुआ 22 गुना ज्यादा, जानिए पूरी वजह
Alia Bhatt हुई डीपफेक वीडियो का शिकार, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा बवाल