Mahua Moitra की संसद की सदस्यता जाने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिस पर आज सुनवाई होगी।
Mahua Moitra कैश फॉर क्वैरी के चक्कर में अपनी सांसदी गंवा चुकी है। जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। केस की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच करेगी। मोइत्रा ने बुधवार को याचिका पर त्वरित सुनवाई का आग्रह किया था।
Mahua Moitra को लोकसभा से किया गया निष्काषित
तृणमूल कांग्रेस की सांसद रही महुआ को पिछले हफ्ते पैसे लेकर और अपना संसद का लॉगइन-पासवर्ड को शेयर करने के आरोप में लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने उनके निष्कासन की सिफारिश करने वाली लोकसभा की आचार समिति पर पर्याप्त सबूत के बिना उनके खिलाफ निर्णय लेने और मनमानी करने का आरोप लगाया था। मोइत्रा ने अपनी याचिका में अयोग्यता की चुनौती देते हुए बताया कि लोकसभा में उनका बचाव करने की अनुमति नहीं दिया गया।
Mahua Moitra पहुंची सुप्रीम कोर्ट
लोकसभा सदस्यता छीने जाने के खिलाफ, महुआ मोइत्रा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्हें कैश के बदले सवाल मामले में घिरने और आचार समिति की तरफ से लोकसभा में रिपोर्ट रखे जाने के बाद, स्पीकर ने वोटिंग के बाज सदन से निष्कसित कर दिया था। इसी के खिलाफ, टीएमसी सांसद ने सर्वोच्च न्यायालय की ओर से याचिका दाखिल की है।
- और पढ़े
- Ranbir Kapoor राम के किरदार में आएंगे नजर, एनिमल के बाद अब शुरू होगी रामायण की शूटिंग
- Parliament की सुरक्षा में हुई भारी चूक, संसद की कार्यवाही के दौरान बम लेकर कूदे 2 शख्स
Parliament में हड़कंप के समय मौजूद थी डिंपल यादव, कहा- लोकसभा के अंदर कुछ भी हो सकता था