PM Modi अयोध्या में आयोजित रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए 11 दिन तक विशेष अनुष्ठान कर रहे है। जिसके लिए वह सुबह 3:40 पर जाप करते है।
PM Modi इस विशेष अनुष्ठान में जमीन पर कंबल बिछाकर सोते हैं और सिर्फ नारियल पानी ही पीते हैं। प्राप्त आध्यात्मिक जगत के कुछ सिद्ध पुरुषों द्वारा प्राप्त मंत्र जाप का विशेष पाठ पीएम मोदी प्रतिदिन प्रातः ब्रह्म मुहूर्त मैं 1 घंटा 11 मिनिट तक करते हैं। पीएम मोदी का यह जाप 11 दिन तक करने का संकल्प है। यह जाप उनके 11 दिन के अनुष्ठान का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है।
PM Modi शास्त्रों का कर रहे पालन
मालूम हो कि शास्त्रों में देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा एक विषद और लंबी प्रक्रिया है। इसके लिए बहुत विस्तार से नियम बताया गया है। इन नियमों का प्राण प्रतिष्ठा के कई दिन पहले से ही पालन करना होता है। वहीं पीएम मोदी एक रामभक्त के रूप में राममंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के प्रति एक आध्यात्मिक साधना के भाव से समर्पित हैं।
11 दिवसीय यम-नियम का पालन कर रहे हैं PM
प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 11 दिवसीय यम-नियम पालन का अनुष्ठान कर रहे हैं। पीएम मोदी अपनी दैनिक दिनचर्या में ब्रह्ममुहूर्त जागरण, साधना और सात्विक आहार जैसे नियमों का पालन तो अनवरत ही करते हैं, लेकिन, प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी ने सभी 11 दिवसीय अनुष्ठान के तौर पर कठोर तपश्चर्या के साथ व्रत लेने का निर्णय किया है।
- और पढ़े
- Ram Rahim को 50 दिनों के लिए जेल से किया गया रिहा, 4 साल में 9वीं बार हुआ ऐसा
- Samsung Galaxy S24 ने मार्केट में मारी जबरदस्त एंट्री, अब आई OnePlus 12 की बारी
Family Man 3 की शूटिंग को लेकर मनोज बाजपेयी ने बताई डेट, कहा- धमाकेदार होगा ये सीजन