iPhone में अभी तक आप AI का मजा नहीं उठा सकते बाकी फ़ोन की तरह लेकिन अब इसकी कंपनी ने इस बात को लेकर बड़ी बात कही है। जानिए क्या है वो।
iPhone कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि कंपनी जल्द आईफोन, मैक और अन्य डिवाइस के लिए AI फीचर्स ऑफर करने वाली है। क्वाटर्ली अर्निंग कॉल के दौरान, Apple CEO Tim Cook ने बताया कि कंपनी जेनेरिक एआई सॉफ्टवेयर फीचर्स पर काम कर रही है। टिम कुक ने इस बात की जानकारी भी दी है कि 2024 के अंत तक iPhone यूजर्स को एआई फीचर्स का फायदा मिलने लगेगा।
iPhone क्या आएंगे नए फीचर
टिम कुक ने इस बात की तो जानकारी दे दी है कि जल्द आईफोन, मैक और अन्य यूजर्स को एआई फीचर्स मिलेगा, लेकिन कंपनी कौन-कौन से एआई फीचर्स को रोलआउट करेगी? इस बात की फिलहाल कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि एपल का अपकमिंग आईओएस 18 अपडेट कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा अपडेट होगा। उम्मीद है कि इस साल के अंत में एपल की नई आईफोन सीरीज के लॉन्च के साथ कंपनी नए एआई फीचर्स को भी रोलआउट करे।
कौन-कौन से OS में मिलेगा अपडेट?
आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि एपल लॉन्च इवेंट के दिन तक बड़ी घोषणाओं को लेकर चुप्पी साधे रखता है। एपल एआई फीचर्स को iOS के अलावा iPadOS और macOS में इंटीग्रेट करने की प्लानिंग कर रही है।
- और पढ़े
- Nora Fatehi के अश्लील डांस को देख फैंस हुए निराश, मंच पर खुद पर उड़ेला पानी
- Fighter फिल्म सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जानिए पहले शो को लेकर यूजर्स का सोशल मीडिया पर रिव्यू
Poonam Pandey का नहीं मिला शव! परिवार ने जवाब देने से किया इंकार, जानिए मैनेजर ने क्या कहा