Shark Tank India 3: Shark Tank India 3 में हम हमेशा देखते है कि शार्क ज्यादातर खाने पीने वाली कंपनी में निवेश करते है। इस सीजन भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। जिसके चार शार्क एक साथ इसमें इन्वेस्ट करेंगे।
Shark Tank India 3: लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत च्युइंग गम के फाउंडर मयंक और मोहन से हुई। दोनों ने अपना प्रोडक्ट जजों के सामने पेश किया। इस च्युइंग गम के बारे में जानकारी देते हुए मयंक ने कहा कि उनका ये प्रोडक्ट बिना किसी प्लास्टिक का इस्तेमाल किए हुए बनाया गया है। इसलिए ‘हेल्दी च्युइंग गम’ का नाम सुनते ही सभी शार्क ने इस प्रोडक्ट में अपनी दिलचस्पी दिखाई।
Shark Tank India 3 में च्युइंग गम कंपनी में शार्क की दिलचस्पी
अपने प्रोजेक्ट के बारे में एक नया खुलासा करते हुए मयंक ने कहा कि उनके रिसर्च के मुताबिक 22-45 साल के लोग ज्यादातर च्युइंग गम खाते हैं। उनके इस खुलासे से नमिता चौंक गईं। नमिता ने कहा कि अब तक वो सोचती थीं कि बड़ों से ज्यादा बच्चे च्यूइंग गम खाने में रुचि रखते हैं। इस च्युइंग गम से प्रभावित होकर जब शार्क्स ने मयंक और मोहन से निवेश के लिए उनकी मांग पूछी। तब उन्होंने शार्क्स के लिए अपनी कंपनी का मूल्यांकन 10 करोड़ का लगाया। और सभी के सामने 5% इक्विटी के लिए 50 लाख रुपये की मांग रखी।
चार शार्क्स ने साइन की डील
प्रोडक्ट और पिच दोनों से सभी शार्क काफी इम्प्रेस हुए। फिर भी उन्होंने दोनों के साथ नेगोशिएशन जारी रखी और आखिरकार चार शार्क्स यानी नमिता थापर, रितेश, अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल के साथ 4% रॉयल्टी और 10% इक्विटी के साथ 80 लाख की डील दोनों को ऑफर की गई। कुछ समय एक दूसरे के साथ बातचीत करने के बाद दोनों ये डील करने के लिए राजी हो गए। और च्युइंग गम चबाते हुए शार्क्स ने शार्क टैंक के लेटेस्ट एपिसोड की पहली डील साइन की।
- और पढ़े
- PM Modi ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा पर दी बधाई, कहा- बेहद भावुकता भरे क्षण
- Poonam Pandey है जिंदा, इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर कहा, मौत की खबर है झूठी
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, जानिए कितना हुआ कलेक्शन