Elon Musk ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें एक प्रोमो वीडियो है। इस प्रोमो वीडियो में एक्स का लोगो है और उसमें THE EVERYTHING APP लिखा हुआ है।

Elon Musk अपनी ऑडियंस के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया लाने की कोशिश करते रहते है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। पिछले साल एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि एलन मस्क एक सुपर एप पर काम कर रहे हैं जिसके आने के बाद एक ही एप से कई तरहे के काम हो सकेंगे।
Elon Musk ने शेयर किया पोस्ट
एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक प्रोमो वीडियो है। इस प्रोमो वीडियो में एक्स का लोगो है और उसमें THE EVERYTHING APP लिखा हुआ है। सुपर एप, एक तरह का एप होता है जिसमें कई सारी सुविधाएं मिलती हैं। उदाहरण के तौर पर एक सुपर एप में सोशल मीडिया एप्स से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट से लेकर ट्रैवल के लिए टिकट बुकिंग तक की सुविधाएं होती हैं।

एक्स को मिला मनी ट्रांसफर लाइसेंस
पिछले साल दिसंबर में ही X को मनी ट्रांसफर का लाइसेंस मिल गया है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसके बारे में एक्स ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। इस लाइसेंस के मिलने के बाद एक्स पर पेमेंट ट्रांसफर करने की सुविधा दी जा सकेगी जिसके बाद यूजर्स एक दूसरे के x बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।
- और पढ़े
- Shark Tank India 3: च्युइंग गम की कंपनी से प्रभावित हुए 4 शार्क, ओनर को दिया चौकाने वाला ऑफर
- Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, जानिए कितना हुआ कलेक्शन
Live-in relationship पर बनाने जा रहा कानून, जानिए अभिवावक की क्या होगी भूमिका, कितना होगा जुर्माना