Smriti Mandhana आरसीबी की कप्तान ने WPL ट्रॉफी जीतकर मैच अपने नाम कर लिया है। जीत के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने फैंस को विशेष संदेश दिया। मंधाना ने कहा कि यह खिताब फैंस के लिए काफी मायने रखता है।
Smriti Mandhana ने जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ‘ई साला कप नामडु’ बोलकर फैंस को जोश में भर दिया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यह क्लिप जमकर वायरल हो रही है। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से मात देकर विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीता। आरसीबी के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ।
Smriti Mandhana ने कहा- ‘ई साला कप नामडु’
मंधाना ने कन्नड़ भाषा में आरसीबी के ईमानदार फैंस को संदेश दिया कि इस साल कप आखिरकार अपना हुआ और अब यह सपना नहीं रहा। मेरे ख्याल से मैं सबसे ईमानदार फैंस के लिए एक बात कहना चाहूंगी और जिस तरह उनका समर्थन मिला, उसके बिना यह संभव नहीं हो पाता। एक बयान जो हमेशा सामने आता है वो है ई साला कप नामडे। आखिरकार, मैं कहना चाहती हूं ई साला कप नामडु। यह फैंस के लिए कहना महत्वपूर्ण है।
आरसीबी की शानदार जीत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को तीन गेंदें शेष रहते 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। डब्ल्यूपीएल 2024 फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में आरसीबी ने 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। स्मृति मंधाना ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पूछा गया कि खिताब जीतकर कैसा लग रहा है। आरसीबी की कप्तान Smriti Mandhana ने कहा कि अब तक इस भावना का एहसास नहीं हुआ है और इसे समझने में कुछ वक्त लग सकता है।
- और पढ़े
- iPhone के एड में हमेशा दिखता है 9:41 का टाइम, जानिए क्या है इसका मतलब
- CAA के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, कहा- कानून पर लगे रोक
Mannara Chopra के घर चाय पीने पहुंचे अनुराग डोभाल, एक्ट्रेस ने लात- घुसे के दिए ऑफर