iPhone के एड में हमेशा 9:41 का टाइम ही दिखाया जाता है। इस फ़ोन के सभी मॉडल में हमेशा यही टाइम का एड दिखाया जाता है। जानिए क्या है इसका मतलब।
iPhone का नया फ़ोन जब भी लॉन्च होता है उसका टाइम हमेशा 9:41 ही लिखा होता है। हर साल आईफोन का एक नया मॉडल आता है लेकिन स्क्रीन पर टाइम वैसा का वैसा ही रहता है। हमेशा एक ही टाइम हर स्क्रीन पर शो होता है। अब आप में से ज्यादातर लोग कहेंगे कि ये एपल कपंनी के मालिक का लकी टाइम होगा। कुछ कहेंगे ये नंबर एपल के लिए लकी होगा।
iPhone के हर मॉडल में रहता है वही टाइम
iPhone हर साल अपने नए मॉडल लेकर आता है पर टाइम वही रखता है इसके पीछे कोई बड़ी वजह नहीं है। लेकिन जैसे एपल के हर लेटेस्ट मॉडल में खास अपडेट आता है ठीक वैसे ही इस टाइम के पीछे एक खास वजह है। अगर आप एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर वीजिट करेंगे तो देखेंगे कि हर आईफोन की स्क्रीन पर एक जैसा ही टाइम शो हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि ये टाइम का सिलसिला 16 साल से नहीं बदला है।
ये है खास वजह
16 साल में आए जितने भी आईफोन हैं सभी में सेम टाइम ही शो होता है। इस टाइम की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। 2007 में जब पहला आईफोन लॉन्च किया गया था तब स्टीव जॉब्स उस फोन को लॉन्च करने वाले थे। स्टीव जॉब्स चाहते थे कि जब फोन लॉन्च हो उस दौरान जो टाइम हो रहा हो, वो ही सेम टाइम आईफोन में और बैकग्राउंड में चल रहा प्रेजेंटेशन में भी होना चाहिए। जैसे मान लीजिए अगर फोन 10 बजकर 20 मिनट पर लॉन्च हो तो वहां दिख रही हर स्क्रीन पर भी यही टाइम शो होना चाहिए।
- और पढ़े
- Amitabh Bachchan हुए अस्पताल में भर्ती, 81 साल की उम्र में हुई एंजियोप्लास्टी
- Navjot Singh Sidhu ने लोक सभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, खुद बताई इसकी वजह
CAA के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, कहा- कानून पर लगे रोक