Poco C61 स्मार्टफोन 26 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। पोको का ये फोन तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा और इसमें दो कॉन्फिग्रेशन मिलेगी।
Poco C61 बजट सेगमेंट में एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी के टीजर के अनुसार पोको का ये फोन Poco C61 फोन होगा जो 26 मार्च 2024 को लॉन्च होगा। इस फोन की लॉन्चिंग के लिए पोको ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी बनाई है। पोको C61 की कई डिटेल्स कंपनी ने ऑनलाइन रिवील कर दी हैं।
Poco C61 की क्या होगी प्राइज
Poco C61 फोन बजट फोन होगा, इसकी प्राइस 10000 रुपए के अंदर होगी। साथ ही ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है। आपको बता दें पोको C61 फोन का मुकाबला रेडमी के Redmi A3 फोन से होगा। पोको द्वारा रिवील की गई जानकारी के अनुसार पोको C61 फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर के ऑप्शन में पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं पोको C61 फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत के बारे में।
Poco C61 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
पोको C61 की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक रिपोर्ट के आधार पर हम आपको बता रहे हैं। पोको के इस फोन में स्लीक डिजाइन विद बेंजर और थिंक चेन मिलेगा। पोको C61 में 6.71 इंच की HD+ LCD स्क्रीन मिलेगी, जिसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा। वहीं पोको के इस फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। पोको C61 फोन में MediaTek Helio G36 SOC चिपसेट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए पोको C61 फोन में साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर बायोमैट्रिक ऑथाटिफिकेशन के लिए मिलेगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 10W के वायर चार्जर को सपोर्ट करेगी।
- और पढ़े
- Rajinikanth लड़ सकते है लोकसभा चुनाव, कहा- इलेक्शन का समय है और मैं सांस तक लेने से घबरा रहा हूं
- IPL 2024 कहां और कैसे देख सकते है एकदम फ्री, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स
CM Kejriwal की गिरफ्तारी के बाद पत्नी सुनीता हुई भावुक, दिल्लीवासियों के नाम लिखा संदेश