Arvind Kejriwal की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ED ने इन्हे 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट में आज यानी 1 अप्रैल को उनकी पेशी हुई जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Arvind Kejriwal को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पेशी के लिए कोर्ट में जाते समय अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री जी जो कर रहे हैं, वो देश के लिए अच्छा नहीं है। इसके बाद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने आज अरविंद केजरीवाल की रिमांड नहीं मांगी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कहा।
Arvind Kejriwal को कोर्ट ने 15 अप्रैल तक भेजा जेल
ईडी ने मांग की कि Arvind Kejriwal को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा जाए, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। ED ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल ने डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं दिए। केजरीवाल का आचरण असहयोगात्मक रहा है और वह गोल-मोल जवाब दे रहे हैं, ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं पता। केजरीवाल ने न्यायिक हिरासत में 3 किताबें रखने की अनुमति मांगी है। ये हैं- भगवद गीता, रामायण और हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड।
तिहाड़ जेल में रहेंगे दिल्ली सीएम
कोर्ट ने जेल भेजने से पहले केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल से मिलने की इजाजत दी। इससे पहले कोर्ट ने गुरुवार यानी 28 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री की रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ा दी थी। केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है। खबर है कि तिहाड़ जेल में पिछले दो दिनों से हाईलेवल मीटिंग हो रही है। केजरीवाल को किस नंबर जेल में रखना है। उनकी सुरक्षी व्यवस्था की तैयारी कैसी हो। इसे लेकर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि जेल नंबर 5 को सैनिटाइज किया गया है।
- और पढ़े
- Jaya Kishori का पुराना डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले- बॉलीवुड स्टार्स को भी किया पीछे
- Deepika Padukone ने प्रेग्नेंसी के बीच महिलाओं के लिए लिखा एक पोस्ट, बोलीं- महिलाओं को ऐसा…
Manisha Rani ने बताया एल्विश यादव को अनफॉलो करने की वजह, कहा- उन्होंने बदतमीजी की है