Diljit Dosanjh की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। लोगों को ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है। जानिए मूवी देखने की वजह।
Diljit Dosanjh और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार को रिलीज किया गया था। यह फिल्म एक बायोपिक है। यह बायोपिक उस फेमस पंजाबी सिंगर की कहानी बताती है जिसकी 27 साल की उम्र में हत्या कर दी गई थी। इस फिल्म को देखने के 4 कारण हम आपको बताने जा रहे हैं।
Diljit Dosanjh की फिल्म ओटीटी पर हुई रिलीज
फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ की कहानी पंजाब के फेमस सिंगर अमर सिंह की असल जिंदगी पर बेस्ड है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ अमर सिंह का किरदार निभा रहे हैं। चमकीला ने अपने गानों से सनसनी मचा दी और कुछ लोगों द्वारा अश्लील करार दिए जाने के बावजूद संगीत बनाना जारी रखा। अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत भी सिंगर थीं। 27 साल की कम उम्र में अमरजोत और उनकी पत्नी को गोली मार दी गई थी। चमकीला ने अपने पीछे म्यूजिक लेगसी छोड़ी जो पूरे पंजाब और उसके बाहर के गायकों को प्रभावित करती है।
Diljit Dosanjh का किरदार
दिलजीत दोसांझ खुद एक फेमस पंजाबी सिंगर हैं। इस फिल्म में भी उन्होंने फेमस अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाकर रोल को और बेहतर बना दिया। अमर सिंह चमकीला के बारे में दिलजीत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि चमकिला की रचनाएं एक ऐसे स्तर पर थीं जो उनसे परे है। उन्होंने कहा, “उन्होंने गानों को कैसे बनाया, यह हम नहीं जान पाएंगे लेकिन हम अभी भी इसका फॉलो कर रहे हैं।”
- और पढ़े
- Janhvi Kapoor ने बॉयफ्रेंड शिखर के नाम का पहना नेकलेस, शादी की चर्चा के बीच रिश्ते पर लगी मुहर
- Heeramandi का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में 14 साल बाद फरदीन खान करने जा रहे वापसी
Nitish Kumar आज से करेंगे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार, विशेष बस के जरिए करेंगे रोड शो