Manisha Rani जो ‘झलक दिखला जा 11’ की विनर बनी थी उन्होंने अभी हाल ही में कुछ खुलासे किये है। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें प्राइज मनी नहीं मिली है।
Manisha Rani की फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा बन चुकी है। मनीषा रानी ने डांस रियलिटी शो झलका दिखला जा 11 जीतकर खुद को घर-घर में मशहूर कर लिया है। मनीषा अब एक बड़ी स्टार बनी गईं हैं। उनके नए-नए गाने रिलीज होते रहते हैं। एक्ट्रेस अपने नेचर को लेकर काफी पसंद की जाती हैं. शो के साथ-साथ उन्होंने लाखों लोगों का दिल भी जीता था।
Manisha Rani को नहीं मिला प्राइज मनी
मनीषा रानी ने अपने एक व्लॉग में खुलासा किया है कि उन्हें अभी तक जीते हुए पैसे नहीं दिए गए हैं। व्लॉग में मनीषा के साथ उनके दोस्त महेश केशवाला भी नजर आ रहे हैं। जिन्हें ठगेश के नाम से भी जाना जाता है। दोनों व्लॉग में मस्ती-मजाक करते हुए नजर आते हैं। बातचीत के दौरान दोनों चाय की दुकान खोलने का प्लान बनाते हैं। जिसपर मनीषा कहती हैं कि ठगेश इस दुकान को चलाएगा। जिसपर ठगेश कहता है कि उन्होंने ‘झलक दिखला जा 11’ जीता है तो उन्हें दुकान खोलनी चाहिए।
Manisha Rani ने क्या कहा
इसी दौरान मनीषा हंसते हुए कहती हैं कि ‘झलक की जीत की रकम अभी तक नहीं आई है’ फिर हंसते वो आगे कहती हैं कि ‘आधा काट लेंगे वो लोग’ । एक्ट्रेस के इस खुलासे के बाद फैन्स काफी हैरान हैं। इसके बाद मनीषा उन लोगों पर चुटकुले सुनाती हैं जो लोग अमीर पार्टनर से शादी कर अमीर हो जाते हैं। बता दें, हाल ही में बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनर अप शिव ठाकरे ने भी खुलासा किया था कि मराठी बिग बॉस जीतने के बाद उन्हें बस आधे पैसे मिले। शिव ने भारती के पोडकास्ट शो पर खुलासा किया कि किस तरह से शो वालों ने हर चीज का पैसे उनकी प्राइज मनी से काटा था।
- और पढ़े
- Janhvi Kapoor ने बॉयफ्रेंड शिखर के नाम का पहना नेकलेस, शादी की चर्चा के बीच रिश्ते पर लगी मुहर
- Heeramandi का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में 14 साल बाद फरदीन खान करने जा रहे वापसी
Diljit Dosanjh की फिल्म ‘चमकीला’ ओटीटी पर हुई रिलीज, सिंगर अमर सिंह की ज़िन्दगी पर आधारित है मूवी