Hina Khan स्तन के कैंसर से पीड़ित हैं। दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक आधिकारिक स्टेटमेंट पोस्ट करते हुए हिना ने इस बात की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की थी। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कैंसर जैसी बीमारी के साथ चल रही उनकी जंग के बारे में जानकारी दी है।
Hina Khan ने इंस्टाग्राम के जरिये लोगों को दिया खास सन्देश। अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कुछ दिन पहले हुए एक अवॉर्ड फंक्शन की वीडियो शेयर करते हुए हिना खान लिखती हैं कि मैं एक अवार्ड शो में जा रही थी और उस दिन मुझे कैंसर के बारे में पता चला। लेकिन मैंने अपने खुद के लिए और पूरी दुनिया के लिए कैंसर जैसी बीमारी को भी नार्मल बनाने का फैसला लिया है।
Hina Khan कैंसर को करेंगी नार्मल
आगे हिना लिखती हैं कि हम वो बनते हैं जो हम बनना चाहते हैं, जरूरत है तो सिर्फ खुद पर विश्वास करने की। मैंने भी मेरी जिंदगी में आई हुई इस चुनौती को एक मौका मान लिया है। ये मौका है खुद को ढूंढने का और खुद को फिर से हासिल करने का मानती हूं। इसलिए मैं इस कैंसर को भी नार्मल बनाना चाहती हूं। यानी ये एक बीमारी है लेकिन मैं इससे हार नहीं मानूंगी। मेरे लिए मेरी कमिट्मेंट बहुत ज्यादा मायने रखती है।
मेरे लिए मेरी कला, कला के लिए मेरी प्रेरणा और मेरा जुनून बेहद जरूरी है। मैं न ही हार मानूंगी न ही झुकूंगी। वीडियो में आप जिस अवॉर्ड को देख रहे हैं, वो अवॉर्ड मैंने अपने पहले कीमो सेशन के लिए हॉस्पिटल जाने से पहले लिया था।’
Hina Khan का स्पेशल मैसेज
आगे हिना खान ने लिखा है कि मैंने पहले अवॉर्ड फंक्शन के इवेंट को अटेंड किया और फिर सीधे मेरी पहली कीमोथेरेपी के लिए अस्पताल पहुंच गई। मैं आप सभी से ये अनुरोध करना चाहती हूं कि आप भी कैंसर जैसी बीमारी को नॉर्मलाइज करें। सिर्फ बीमारी ही नहीं, हमारी जिंदगी में आने वाली हर चुनौती को हमें नॉर्मलाइज करना चाहिए। अब अपना लक्ष्य बनाइए और मंजिल को हासिल करने की पूरी कोशिश कीजिए। रास्ते में चाहें कितनी भी मुश्किलें आएं हार नहीं माननी है।’
- और पढ़े
Rahul Gandhi के संसद भवन में दिए बयान पर मनोज तिवारी ने दिया करारा जवाब, कहा- फर्जी सूचनाएं न फैलाएं