Rahul Gandhi ने संसद भवन में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. तभी मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा की संसद झूठी सूचनाएं फैलाने की जगह नहीं है। उन्होंने बताया कि संसद में राहुल गांधी द्वारा बोले गए झूठ को उसी वक्त संबंधित मंत्रियों ने उजारा किया था।

Rahul Gandhi ने संसद में कहा कि भाजपा लगातार संविधान पर हमला कर रही थी, तभी इसका जवाब जनता ने चुनाव में दिया। राहुल ने कहा कि यही नहीं मेरे पर भी हमले हुए। मेरे पर कई केस दर्ज किए गए, यहां तक की मुझे दो साल की सजा भी सुना दी गई। राहुल ने कहा कि मुझे मीडिया भी टारगेट करता रहा, लेकिन जनता ने जवाब दिया।
Rahul Gandhi को मनोज तिवारी ने क्या दिया जवाब
सांसद मनोज तिवारी कहते हैं कि संसद फर्जी सूचनाएं फैलाने या जनता को गुमराह करने की जगह नहीं है। राहुल गांधी ने कल संसद में बहुत सारी फर्जी सूचनाएं फैलाईं। हालांकि उस समय संबंधित मंत्रियों ने उनके झूठ को उजागर किया। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सदन में बोले गए झूठ को रिकॉर्ड से मिटाना प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि संसद में किसी को भी झूठ नहीं फैलाना चाहिए।

आरएसएस पर Rahul Gandhi ने दिया बयान
राहुल ने इसके बाद भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोला। राहुल ने कहा कि इस्लाम में ये बताया गया है कि पैगंबर कहते हैं कि ईश्वर हमारे साथ हैं, इसलिए डरना नहीं है। उन्होंने कहा कि सिख पंथ के गुरु नानक जी का भी यही संदेश है। इसके बाद राहुल ने भगवान शिव का चित्र दिखाकर कहा कि शिवजी कहते हैं कि डरो और डरोओ मत।
- और पढ़े
UPPCS J की परीक्षा में दिखी बड़ी गड़बड़ी, 50 कापियों के फेरबदल का मामला आया सामने