G20 Summit : सुरक्षा के लिए ITC मौर्या होटल के हर फ्लोर पर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस कमांडो तैनात रहेंगे. Joe Biden होटल की 14वीं मंजिल पर रहेंगे।
अगले महीने राष्ट्रीय राजधानी Delhi में G20 शिखर सम्मेलन होने वाला है और इसकी सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कुछ दिनों में नेता व प्रतिनिधि पहुंचेंगे. सम्मेलन के दौरान Delhi-एनसीआर के 30 से अधिक होटल प्रतिनिधियों की मेजबानी करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ITC मौर्या शेरेटन में रुकेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ताज पैलेस में रुकेंगे.
Joe Biden के लिए होटल में एक खास लिफ्ट बनाई जाएगी : G20 Summit
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस ITC मौर्या होटल में बाइडेन ठहर रहे हैं, उसके हर फ्लोर पर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस कमांडो तैनात रहेंगे. वे 14वीं मंजिल पर रहेंगे. यहां तक पहुंचने के लिए एक खास लिफ्ट लगाई जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, इस होटल के करीब 400 कमरे बुक हो चुके हैं. तो वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शांगरी-ला होटल में रुकेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन क्लेरिज होटल में रुकेंगे। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज़ इंपीरियल होटल में रुकेंगे।
‘अमेरिकी सीक्रेट सर्विस’ के पास रहता है वह पैकेट : G20 Summit
अमेरिकी राष्ट्रपति जिस भी देश में जाते हैं तो उनके साथ डॉक्टरों का भी एक दल रहता है। सीक्रेट सर्विस की निगरानी में उसी समूह का ब्लड पैकेट कारकेड में रखा जाता है, जो राष्ट्रपति का ब्लड ग्रुप होता है। हालांकि, ऐसे कितने पैकेट होते हैं, इसकी सही संख्या नहीं बताई जाती। राष्ट्रपति के साथ किसी भी तरह की विषम परिस्थिति में इस रक्त का इस्तेमाल किया जाता है।
G20 सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ करीब 60 गाड़ियों का कारकेड चलेगा। सूत्र बताते हैं कि अमेरिका की तरफ से लगभग 80 गाड़ियों के कारकेड को मंजूरी देने की बात कही गई थी। विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और सुरक्षा
एजेंसियों के आग्रह पर इस कारकेड को 60 वाहनों तक सीमित करने की बात कही गई है। यानी अब राष्ट्रपति बाइडेन के कारकेड में पचास से ज्यादा वाहन रहेंगे। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जिन्हें ताज पैलेस होटल में ठहराया जाएगा, उनके कारकेड में भी करीब तीन दर्जन वाहन शामिल हो सकते हैं। हालांकि, चीन की तरफ से करीब 45 गाड़ियों का कारकेड होने की बात कही गई थी।
Delhi के ये होटल प्रतिनिधियों की मेजबानी करेंगे : G20 Summit
Delhi के जिन होटलों में G20 सदस्य देशों के प्रतिनिधि ठहरेंगे उनमें ITC मौर्य, ताज मानसिंह, ताज पैलेस, होटल ओबेरॉय, होटल ललित, द लोधी, ली मेरिडियन, हयात रीजेंसी, शांगरी-ला, लीला पैलेस, होटल अशोक, इरोस होटल शामिल हैं। , द सूर्या। , जिसमें रेडिसन ब्लू प्लाजा, जेब्लू मैरियट, शेरेटन, द लीला एंबिएंस कन्वेंशन, होटल पुलमैन, रोसेट होटल और द इंपीरियल शामिल हैं।
इन होटलों में ठहरेंगे विदेशी मेहमान।
दिल्ली के 23 तो NCR के 9 होटलों में विदेशी मेहमानों को ठहराया जाएगा।
जिन जगहों पर विदेशी मेहमान ठहरेंगे,
उनमें जाकिर हुसैन मार्ग स्थित दा ओबराय,
इंपीरियल कनॉट प्लेस, सरदार पटेल मार्ग स्थित आईटीसी मोर्या,
मान सिंह रोड़ स्थित ताज महल,
दा लीला पैलेस चाणक्यपुरी,
ताज पैलेस SPM मार्ग,
अशोक होटल चाणक्यपुरी,
ललित बाराखंबा रोड,
शांगरीला कनॉट प्लेस,
हयात रीजेंसी बीकाजी कामा प्लेस,
ली मेरिडन कनॉट प्लेस,
दा लोधी सीजीओ काम्पलेक्स,
विवांता ताज द्वारका,
शेरेटन साकेत,
दा सूर्या न्यू फ्रेंड्स कालोनी,
पुलमैन एयरोसिटी,
अंदाज एयरोसिटी,
रोजेट एयरोसिटी,
जेडब्लू मेरियट
एयरोसिटी,
इरोस नेहरु प्लेस,
रेडिशन ब्लू प्लाजा महिपालपुर,
क्लेरिज 30 जनवरी मार्ग,
लीला एंबिएन्स गुरुग्राम,
ट्राइडेंट गुरुग्राम,
दा ओबराय गुरुग्राम,
ताज सिटी सेंटर गुरुग्राम,
हयात रीजेंसी गुरुग्राम,
ITC ग्रांड भारत गुरुग्राम,
वेस्टइन गुरुग्राम,
दा लीला एंबिएंस कन्वेंशन शाहदरा, विवांता सूरजकुंड और क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा शामिल हैं।
Joe Biden 7-10 सितंबर तक भारत में रहेंगे : G20 Summit
अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 7-10 सितंबर तक भारत में रहेंगे। इस दौरान यूक्रेन युद्ध समेत कई वैश्विक मुद्दों पर अन्य नेताओं से चर्चा करेगा. व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति बिडेन पीएम मोदी के G20 नेतृत्व की भी प्रशंसा करेंगे।
- और पढ़े
- Sunny Deol Bankrupt:अब कोई फिल्म प्रोड्यूस नहीं करेंगे Sunny Deol, कहा- मैं दिवालिया हूं
- Asia Cup 2023: KL Rahul अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, वो फिलहाल, Asia Cup को लेकर हेड कोच Dravid का बड़ा बयान
- National Film Awards : बेस्ट फिल्म रॉकेट्री, अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर और आलिया-कृति बेस्ट एक्ट्रेस, गुजराती फिल्में भी शामिल रहीं
- National Film Awards: जानिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को क्या मिलता है?
- Jobs in Canada: Canada में सबसे अधिक वेतन वाली नौकरी कौन सी है? अच्छी सैलरी वाली नौकरी कैसे पाएं?