Akhilesh Yadav की पूर्व मंत्री आजम खां से सीतापुर जेल में मुलाकात के बाद अब पहले चरण की बची हुई लोकसभा सीटों मुरादाबाद व रामपुर के प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को हो सकती है। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच पश्चिम यूपी की कई और सीटों पर भी मंथन हुआ।
Akhilesh Yadav की पूर्व मंत्री आजम खां से सीतापुर जेल में मुलाकात के बाद अब पहले चरण की बची हुई लोकसभा सीटों मुरादाबाद व रामपुर के प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को हो सकती है। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच पश्चिम यूपी की कई और सीटों पर भी मंथन हुआ।
Akhilesh Yadav प्रत्याशियों को लेकर कर रहे मंथन
सूत्रों के अनुसार मुरादाबाद से चुनाव लड़ने के लिए सपा विधायक कमाल अख्तर, नासिर कुरैशी व मौजूदा सांसद एसटी हसन पर विस्तार से चर्चा हुई। Akhilesh Yadav की पार्टी ने बिजनौर से पूर्व सांसद यशवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है, किंतु उनका टिकट भी बदला जा सकता है। यहां से पूर्व मंत्री व विधायक शाहिद मंजूर को टिकट मिलने की चर्चा है। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए प्रेक्षक तैनात कर दिए हैं।
किसे मिली कहाँ की जिम्मेदारी
आइएएस अधिकारियों में सहारनपुर लोकसभा सीट के लिए संकेत एस भोंडवे, कैराना के लिए रवि जैन, मुजफ्फरनगर के लिए राजेश मीणा, बिजनौर के लिए राहुल जैन, नगीना के लिए पंकज अग्रवाल, मुरादाबाद के लिए कुमार राहुल, रामपुर के लिए संजीव कुमार झा और पीलीभीत के लिए प्रसन्ना रामास्वामी जी. को सामान्य प्रेक्षक बनाया है। आइपीएस अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा को सहारनपुर और कैराना में चुनाव करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिमल गुप्ता को बिजनौर व नगीना का दायित्व दिया गया है।
- और पढ़े
- Rajinikanth लड़ सकते है लोकसभा चुनाव, कहा- इलेक्शन का समय है और मैं सांस तक लेने से घबरा रहा हूं
- IPL 2024 कहां और कैसे देख सकते है एकदम फ्री, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स
Arvind Kejriwal ने जेल से लिखा जनता के नाम पत्र, पत्नी ने मीडिया के सामने आकर सुनाया संदेश