Akshay Kumar News : Akshay Kumar की Mission Raniganj ने अपने शुरुआती वीकेंड में सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। ओएमजी-2 के बाद ऐसा लग रहा था कि Akshay Kumar की गाड़ी पटरी पर लौट आई है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। लॉकडाउन के बाद अक्षय की फिल्में खराब प्रदर्शन कर रही हैं।

Akshay Kumar News : बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक Akshay Kumar इस समय काफी संघर्ष कर रहे हैं। कोविड-19 के बाद से उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही हैं. कोविड-19 के दौरान सिनेमाघर बंद होने से पहले 2019 में ही अक्षय बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार थे।
2019 में उनकी फिल्मों ने 750 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया था। यह एक साल में खोई अभिनेता की फिल्मों का सबसे बड़ा कलेक्शन था। 2015 के बाद से बॉलीवुड एक्टर्स की सबसे ज्यादा नेट कलेक्शन वाली फिल्मों में अक्षय का नाम हमेशा टॉप 2 में रहा है।
Mission Raniganj बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
Akshay Kumar साल में 3-4 फिल्में लेकर बॉक्स ऑफिस पर आते थे और चलती भी थी। लेकिन लॉकडाउन के बाद अक्षय की फिल्में न चलना फिल्म बिजनेस के लिए नुकसानदायक है. अक्षय की हालिया रिलीज Mission Raniganj बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है।
Mission Raniganj का पहला वीकेंड।
Mission Raniganj ने शुक्रवार को 2.8 करोड़ का कलेक्शन किया। यह पिछले एक हफ्ते में अक्षय की फिल्मों की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक थी। Mission Raniganj ने पहले तीन दिन शनिवार-रविवार मिलाकर 12.60 करोड़ रुपये कमाए।
लॉकडाउन से पहले 2019 में अक्षय की 4 फिल्में रिलीज हुईं। इन फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग हाउसफुल-4 थी जिसने पहले दिन 16 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। यह Mission Raniganj के प्रत्याशित वीकेंड कलेक्शन से लगभग 4 करोड़ रुपये अधिक है।
लॉकडाउन के बाद केवल 2 हिट।
अक्षय बॉलीवुड के पहले बड़े स्टार हैं, जिनकी फिल्में लॉकडाउन के बाद खुले सिनेमाघरों में आनी शुरू हो गईं। वैसे तो उनकी फिल्म बेल बॉटम का बिजनेस फ्लॉप माना जाता है, लेकिन ऐसे में फिल्म रिलीज करने की हिम्मत दिखाना बहुत बड़ी बात थी।
Akshay Kumar ने किया रिएक्ट
टाइम्स नाउ नवभारत को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने मिशन रानीगंज के फ्लॉप होने पर बात की. उन्होंने कहा-कमर्शियल देखा जाए तो इस फिल्म ने इतना कमाया नहीं है जितना कमाना चाहिए था. लेकिन मैं यहां ये जानते हुए भी आया हूं कि फिल्म अच्छा नहीं कर रही. मैं यहां जिम्मेदारी लेने आया हूं. मैं ये कह सकता हूं कि अब तक 150 फिल्में कर चुका हूं और ये मेरी बेस्ट फिल्म है. मैं इसलिए आया हूं कि मैं फिल्म नहीं चली है।
एक फिल्म जिस पर काम हो चुका है उस पर दोबारा फिल्म बनाना?
अक्षय ने आगे कहा- कभी सक्सेज मिलती है कभी नहीं मिलती. कभी फिल्में चलती हैं, कभी नहीं चलती. मैं करना चाहूं तो मैं सिंह इज किंग, राउड़ी राठौर जैसी फिल्में कर सकता हूं और अच्छे पैसे कमा सकता हूं. लेकिन मैंने ये फिल्म की. मैं ये नहीं कह रहा कि मैं कमर्शियल फिल्म नहीं करुंगा।
वेलकम 3 बन रही है. वो फिल्म अलग थी. वो कमर्शियल थी और ये अलग है. ये रीयल कहानी है. ऐसे कई हादसे हो चुके हैं लेकिन कोई बचता नहीं है. मुझे ये कहानी अलग लगी. जसवंत सिंह ऐसे थे कि जानता थे कि मरना है लेकिन उसके बावजूद वो वहां गए और लोगों को निकाला. कमर्शियल सिनेमा नहीं है ये जानते हुए भी मैंने ये फिल्म की।
Akshay Kumar की OMG 2 ने कितने कमाए थे?
अक्षय कुमार की पिछली फिल्म OMG 2 ने काफी अच्छी कमाई की थी. फिल्म का टोटल कलेक्शन 150 करोड़ के पार है. OMG 2 के साथ उन दिनों थिएटर्स में सनी देओल की गदर 2 भी लगी हुई थी, उसके बाद भी अक्षय की फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया था।
हालांकि इन दिनों मिशन रानीगंज के साथ थिएटर्स में कोई और दूसरी बड़ी फिल्म भी लगी हुई नहीं है. शाहरुख की जवान को भी रिलीज हुए टाइम हो गया है. फिर भी मिशन रानीगंज अपना जलवा नहीं दिखा पा रही है।
- और पढ़े
- Shahnaz Gill हॉस्पिटल में हुई भर्ती, वीडियो देख फैंस ने मांगी जल्दी ठीक होने की दुआएं
- Amir Khan ने बेटी संग मेंटल हेल्थ पर तोड़ी चुप्प्पी, कहा- मै और मेरी बेटी ले रहे है थेरेपी
- Shubman Gill की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में कराए गए भर्ती, भारत- पाकिस्तान मैच भी नहीं खेल पाएंगे
- Supreme Court करप्शन केस में सरकारी अफसरों के ‘कवच’ को चुनौती देने वाली याचिका पर करेगा सुनवाई
- Sanjay Singh की बढ़ाई गई रिमांड, कोर्ट ने पत्रकारों से बातचीत पर लगाईं रोक



