Alia Bhatt की सीरीज पोचर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे खुद आलिया भट्ट प्रोड्यूस कर रही हैं। जानिए कब होगी ये सीरीज रिलीज।
Alia Bhatt की इस सीरीज की कहानी में हाथी दांत तस्करों की रियल स्टोरी है। इसे इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड विनर डायरेक्टर रिची मेहता ने डायरेक्ट किया है। इसमें रोशन मैथ्यू, दिब्येंदु भट्टाचार्य और निमिषा सजयन जैसे कलाकार हैं।
Alia Bhatt की पोचर से राहा का कनेक्शन
इसे आलिया भट्ट ने प्रोड्यूस किया है। ‘पोचर’ क्राइम वेब सीरीज के ट्रेलर लॉन्च में आलिया ने बताया कि वो कैसे इससे जुड़ी। आलिया ने कहा- ‘रिची और मैं 2022 में मिले थे। तब मैं प्रेग्नेंट थीं और राहा बहुत जल्द ही दुनिया में आने वाली थीं। तब हमने पैरेंटिंग से लेकर आर्ट तक के बारे में बातें की। उसके बाद रिची ने मुझे पोचर की कहानी सुनाई और मुझे ये पसंद आई।’
कब रिलीज होगी सीरीज
आलिया और रिची मेहता उन्हें पैरेंटिंग टिप्स दे रहे थे, यानी राहा के लिए क्या सही होगा क्या नहीं ये बता रहे तभी आलिया इस मूवी से जुड़ी थीं। आलिया की बेटी राहा या यूं कहें पैरेंटिंग टिप्स देने के बहाने ही सही रिची मेहता ने अपनी इस मूवी की बात की और आलिया को इसे प्रोड्यूस करने के लिए राजी कर लिया। ‘दिल्ली क्राइम’ जैसी अवॉर्ड विनिंग वेब सीरीज डायरेक्ट कर चुके रिची मेहता की ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 23 फरवरी को रिलीज की जाएगी।
- और पढ़े
- Munawar Faruqui और हिना खान म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे एक साथ, कोलकाता में शुरू की शूटिंग
- Supreme Court ने देश की जेलों में प्रेग्नेंट हो रही महिला कैदियों को लेकर की सुनवाई, जानिए क्या दिया आदेश
Mamata Banerjee ने किसान आंदोलन को लेकर भाजपा पर कसा तंज, कहा- केंद्र में रावण की सरकार


