All India Rank फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को वरुण ग्रोवर ने लिखी है। जोकि अब डायरेक्टर बन गए है। आज एक्टर विक्की कौशल ने वरुण की पहली निर्देशित फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’ का ट्रेलर जारी किया है।

‘मसान’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी फिल्मों के राइटर वरुण ग्रोवर अब डायरेक्टर बन गए हैं। एक्टर विक्की कौशल ने वरुण की पहली निर्देशित फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’ का ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर जारी करते हुए विक्की ने वरुण के बारे में कुछ बातें भी लिखी है। जानिये क्या है वो।
All India Rank फिल्म का ट्रेलर रिलीज
विक्की ने ट्रेलर जारी करते हुए लिखा, “हम दोनों इंजीनियरों का फिल्म की दुनिया का सफर लगभग साथ ही शुरू हुआ…मसान के साथ। ‘साला दे दुख काहे खत्म हनीं होता बे।’ पिछले कुछ सालों में उनकी लिखी एक लाइन मेरी फिल्मोग्राफी के अब तक के सबसे उल्लेखनीय दृश्यों में से एक बन गई है। मैं ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर जारी करते हुए बहुत खुश और प्राउड महसूस कर रहा हूं।”

कैसी है फिल्म की कहानी
All India Rank फिल्म की कहानी खुद वरुण ने ही लिखी है। इसमें उन्होंने 90 के दशक की दोस्ती, प्यार और कॉम्पिटिटिव एग्जाम के बारे में एक युग की कहानी बताई है। इस फिल्म में बोधिसत्व शर्मा, समता सुदीक्षा, शशि भूषण, गीता अग्रवाल और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार मौजूद हैं। ऑल इंडिया रैंक 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 भी रिलीज होगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी फिल्म किसको मात देगी।
- और पढ़े
- PM Modi ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा पर दी बधाई, कहा- बेहद भावुकता भरे क्षण
- Poonam Pandey है जिंदा, इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर कहा, मौत की खबर है झूठी