Amit Shah का आरक्षण को लेकर एक फेक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसे सीएम साय ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस को जमकर खरी खोटी सुनाया। जानिए क्या है पूरा मामला।

Amit Shah के वीडियो से छेड़छाड़ कर आरक्षण खत्म करने का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस के ऐसे दुष्प्रचार पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी।
Amit Shah की फेक वीडियो पर बरसे सीएम साय
मुख्यमंत्री साय ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा – अपनी बुरी हार सामने देखकर कांग्रेस अब स्तरहीन हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रही है। दशकों तक आदिवासियों, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के लोगों को ठगती रहने वाली, वंचित समूहों का शोषण करने वाली कांग्रेस अब फिर से आरक्षण के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रही है। Amit Shah के भाषण को भी गलत तरीके से एडिट कर वह भ्रांति फैला रही है। इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
CM ने कांग्रेस को दी चेतावनी
साय ने कांग्रेस को खुली चेतावनी दी है। कहा -आदिवासियों-पिछड़ों-दलितों के खिलाफ ऐसा भद्दा मजाक करने से बाज आए। ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी। कांग्रेस शुरू से ही वंचित समूहों को आगे लाने का, आरक्षण का विरोध करती रही है। कांग्रेस की ऐसी हरकतों की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। कांग्रेस को मुस्लिम आरक्षण स्वीकार है, लेकिन आदिवासियों और अनुसूचित जाति समूहों, पिछड़ों को मिल रहा अधिकार उसे बर्दाश्त नहीं हो रही है। यह शर्मनाक है।

राहुल गांधी पर झूठ फैलाने का आरोप
शाह ने राहुल गांधी पर पिछड़ा वर्ग के नाम पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि वो कह रहे हैं कि भाजपा को 400 सीटें दी तो वह आरक्षण खत्म कर देगी। अमित शाह ने कहा – इन लोगों ने झूठ की फैक्ट्री खोलकर रखी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के पास आरक्षण हटाने के लिए पूर्ण बहुमत दो कार्यकाल से है, परंतु पीएम मोदी आरक्षण समर्थक हैं।
- और पढ़े
- Diljit Dosanjh के कनाडा शो ने रचा इतिहास, वैंकूवर में परफॉर्म करने वाले हुए पहले पंजाबी, बिके सारे टिकट
- Ramayan के सेट से लीक हुआ रणबीर और साई पल्लवी का राम- सीता लुक, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें
CM Kejriwal से तिहाड़ जेल मिलने पहुंची पत्नी सुनीता, मंत्री आतिशी ने मीडिया को बताई सीएम के मन की बात