Rahul Gandhi ने 2018 के कर्नाटक चुनाव में अमित शाह पर टिप्पणी की थी जिसके बाद बीजेपी के नेता विजय मिश्र ने उनपर मानहानि का केस दर्ज किया था। आपको बता दे कि उस समय अमित शाह बीजेपी के अध्य्क्ष थे।
Rahul Gandhi आज मानहानि मामले में सुल्तानपुर के एमपी- एमएलए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में आज उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। राहुल ने कहा कि उन पर जो आरोप लगे हैं वे गलत हैं। बता दे कि आज वो अदालत में दूसरी बार व्यक्तिगत रूप से पेश हुए हैं। वहीं, अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी।
Rahul Gandhi 20 से जमानत पर है बाहर
दरअसल, Rahul Gandhi को इससे पहले 2 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था, लेकिन लोकसभा सत्र के कारण वह पेश नहीं हो सके थे। मानहानि मामले में राहुल गांधी 20 फरवरी से जमानत पर थे। मानहानि केस में राहुल गांधी 20 फरवरी को सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे। इसके बाद कांग्रेस सांसद को 25-25 हजार के दो बॉन्ड पर जमानत मिल गई थी।
जानिए पूरा विवाद?
सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने 4 अगस्त 2018 को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने राहुल पर 8 मई 2018 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में एक बैठक में अमित शाह पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। मिश्रा ने राहुल पर तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री को हत्यारा कहने का आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने कहा था, भारतीय जनता पार्टी में हत्या का आरोपी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं होता।’
- और पढ़े
Kargil Diwas पर पीएम मोदी पहुंचे वॉर मेमोरियल, 25वीं वर्षगांठ पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि