Amitabh Bachchan ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अहम जानकारी दी।

Amitabh Bachchan ने लोकसभा इलेक्शन के लिए वोट डाल दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 के मदद्देनज़र बीते कल फिल्मी जगत की कई बड़ी हस्तियां अपने परिजनों के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया। इस दौरान बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने परिवार के साथ मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोट डाला। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर दी है। उन्होंने ‘मत’ का अर्थ समझाया है।
Amitabh Bachchan ने बताया मतदान का मतलब
Amitabh Bachchan ने वोटिंग के बाद बताया ‘मत’ का ‘अर्थ’ समझाया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘कर दिया मतदान!! हमारे एक Ef कहते हैं। ‘मत’ का अर्थ केवल वोट ही नहीं होता। ‘मत’ का अर्थ ‘माँ’ भी होता है।’

मतदान के लिए कतार में खड़े दिखे अमिताभ और जया बच्चन
अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए लम्बी कतार में खड़े दिखे अभिनेता अमिताभ बच्चन। उन्होंने वाइट रंग की कुर्ता पजामा पहन रखा है। उनके साथ उनकी पत्नी ‘जया बच्चन’ भी साथ दिखाई दे रही हैं। बता दें बीते कल ‘लोकसभा चुनाव 2024’ के पांचवें चरण की वोटिंग महाराष्ट्र में हुई थी। जहां दिग्गज अभिनेता मतदान के लिए पहुंचे थे।
- और पढ़े
- Kiara Advani ने ‘वॉर 2’ और ‘डॉन 3’ को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा रोल प्रभाव डालने वाला हो
- Yami Gautam बनी मां दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया पर नाम शेयर कर दी जानकरी
Manisha Rani बन सकती है ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का हिस्सा, दो एक्ट्रेस के बीच एक का होगा सिलेक्शन



