Anant- Radhika की दूसरी प्री- वेडिंग अब ख़त्म हो गई है। जिसके तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आनी शुरू हो गई है। इस क्रूज पार्टी में अंबानी परिवार की लेडीज का फैशन काफी ज्यादा अलग रहा। सभी के लुक्स ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
Anant- Radhika की दूसरी प्री- वडिंग पार्टी 1 जून को खत्म हो चुकी है। इस बार ये पार्टी क्रूज पर रखी गई थी, जहां एक बार फिर दिग्गज हस्तियों का मेला लगा दिखा। वहीं अब क्रूज पर हुए इस पार्टी की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अंबानी फैमली से लेकर सेलेब्स तक की पार्टी से जुड़ी तस्वीरें सामने आ रही हैं।
Anant- Radhika की दूसरी प्री- वेडिंग तस्वीरें आई सामने
सबसे पहले बात करते हैं नीता अंबानी के लुक की। नीता अंबानी की अपने बेटे अनंत और होने वाली बहू राधिका की प्री- वडिंग पार्टी से कुछ झलकियां सामने आई हैं, जिसमें वह व्हाइट ड्रेस पहने सनग्लासेज लगाए नजर आईं। इसके साथ फ्लोरल नेकपीस और सॉफ्ट टोन मेकअप में नीता हमेशा की तरह क्लासी और खूबसूरत दिखीं।
राधिका मर्चेंट पिंक ड्रेस में लगीं बार्बी
वहीं बात करे दुल्हन बनने वाली राधिका मर्चेंट के लुक की तो पार्टी से उनकी जो तस्वीर सामने आई उसमें वह गुलाबी रंग के फ्रॉक में दिखीं। उनके आउटफिट में चौड़ी पट्टियां और सामने एक खूबसूरत बो था। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए राधिका ने मिनी केली हैंडबैग चुना और अपने बालों को स्कार्फ़ से टाई किया। वहीं अपने मेकअप को लाइट रखते हुए, उन्होंने अपने लुक को निखारने के लिए व्हाइट रंग की स्टिलेटो पहनी।
ईशा अंबानी ने क्रॉचेट को-ऑर्ड सेट में गिराई बिजली
वहीं बात करे ईशा अंबानी के लुक की तो वो भाई अनंत अंबानी और अपनी होने वाली भाभी राधिका मर्चेंट की क्रूज पार्टी में को-ऑर्ड सेट में नजर आईं, जिस पर कोर्सेट डिटेलिंग थी। इस ड्रेस के साथ ईशा ने सनग्लासेस व हूप इयररिंग्स कैरी किए दिखीं। वहीं लाइट मेकअप और बालों को एक मेसी बन बनाए ईशा ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया। ईशा का ये सिंपल और क्लासी लुक लोगों को खूब पसंद आया।
- और पढ़े
- Exit Poll के आंकड़ों को विपक्ष ने नकारा, कहा- इंडिया गठबंधन 295 सीटें जीतेगा
- Hardik Pandya की तस्वीरें वापस दिखी नताशा के इंस्टाग्राम पर, जानिए क्या है पूरा मामला
Heeramandi के दूसरे सीजन के लिए सड़क पर आई 100 औरतें, सकल बन गाने पर किया धमाकेदार डांस