Sunscreen लगाने के बाद भी कुछ लोगों के बॉडी पर टैनिंग होती है। इस प्रॉब्लम को कुछ लोग नजरअंदाज कर देते है उनको लगता है की उन्होंने सनस्क्रीन लगाया है तो कुछ नहीं होगा। जानिए आपके किन गलतियों की वजह से होती है टैनिंग।
Sunscreen लगाने के बावजूद भी बॉडी पर टैनिंग हो जाती है। अधिकतर के मन में सवाल रहता है कि वे स्किन को बचाने के लिए सनस्क्रीन लगा रहे हैं फिर भी वे टैनिंग का शिकार क्यों हो रहे हैं। कहीं आप सनस्क्रीन को लगाने में कुछ गलतियां तो नहीं दोहरा रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं सनस्क्रीन को लगाने में भी कौन-कौन सी गलतियां लोग करते हैं।
Sunscreen लगाते ही बाहर निकलना
सनस्क्रीन को लगाने का एक अहम नियम है कि इसे स्किन पर अप्लाई करने के आधे घंटे बाद ही बाहर निकलें। ऐसा करने से ये स्किन में अच्छे से एब्जॉर्ब हो जाती है। पर महिलाएं या पुरुष ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और वे इसे लगाते ही सीधे बाहर निकल जाते हैं। इस गलती के कारण ये ब्यूटी प्रोडक्ट बेस्ट रिजल्ट नहीं दे पाता है।
स्किन टाइप का ध्यान न रखना
अमूमन हर ब्यूटी प्रोडक्ट को लगाने से पहले ये जान लेना जरूरी है कि आपकी स्किन का टाइप कौन सा है। ऑयली स्किन वालों को हमेशा जेल वाली सनस्क्रीन लगानी चाहिए। भारत में लोग स्किन टाइप पर ध्यान नहीं देते हैं और किसी भी सनस्क्रीन को अप्लाई करते हैं। ऐसे में ये ठीक से काम नहीं कर पाती है और रिजल्ट भी सही नहीं मिलते।
मौसम के बदलते ही इसे न लगाना
लोगों में ये मिथ है कि गर्मी में ही सनस्क्रीन को लगाना चाहिए. जबकि ये सोच गलत है। भले ही मौसम में बदलाव क्यों न हो जाए पर फिर भी सनस्क्रीन को लगाने का रूटीन नहीं छोड़ना चाहिए। रूटीन के टूटने पर स्किन डैमेज का रिस्क भी बढ़ सकता है।
- और पढ़े
Vivo Y58 5G फ़ोन हुआ लॉन्च, 16GB रैम के साथ मिलेगा दमदार फीचर, जानिए कीमत