Elvish Yadav ने बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने तीन कंटेस्टेंट के बिग बॉस में होने की बात कही है। आपको बता दे ये तीनों ही नाम सोशल मीडिया पर जमकर सर्च किये जाते है।
Elvish Yadav बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के वितेजा हैं। उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड शो में एंट्री की थी और विनर बनकर बाहर निकले थे। इसके साथ ही वो बिग बॉस के इतिहास में विनर बनने वाले पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी बने। एल्विश यादव ने अब बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही एल्विश यादव ने तीन बड़े नाम लिए, जो सोशल मीडिया की दुनिया पर राज करते हैं।
Elvish Yadav ने किसका लिया नाम
बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर बनाए वीडियो में Elvish Yadav ने शुरुआत नए होस्ट अनिल कपूर के साथ की। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में कैरी मिनाटी, निश्चय मल्हान (अभिषेक मल्हान के भाई) और टेक गुरू नजर आ सकते हैं। एल्विश यादव ने कहा, “बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस बार हमारे होस्ट हैं सबसे हैंडसम, यंग, डैशिंग सबसे ज्यादा कूल अनिल कपूर जी। सोचिए इस बार कंटेस्टेंट कौन- कौन होगा।
बिग बॉस के घर में मचेगा क्लेश
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है दूसरा कंटेस्टेंट होना चाहिए हमारे निश्चय भाई। हर साल मल्हान फैमिली से कोई न कोई इस शो में जाना चाहिए। रनर-अप की पोजीशन के लिए, क्यों अभिषेक भाई। तीसरा कंटेस्टेंट होना चाहिए हमारा टेक्नो भाई। इसे पता चलना चाहिए कि बिग बॉस के घर में खेलने वाले गेम और कंप्यूटर में खेलने वाले गेम में बहुत अंतर होता है भाई। ये सब जल्द देखने मिलेगा 21 जून से जियो सिनेमा पर। बिग बॉस में मचने वाला है क्लेश।”
- और पढ़े
‘Sharma Jee Ki Beti’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, आम महिला के ज़िन्दगी से जुड़ी हुई है फिल्म की कहानी