Arbaaz Khan ने काफी लम्बे वक्त बाद अभी ज़िन्दगी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। उन्होंने मशहूर मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह कर लिया। जिसकी वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रही है।
Arbaaz Khan ने दूसरा निकाह कर लिया है। उन्होंने यह निकाह फैमिली मेंबर्स के बीच किया। इस निकाह में उनका बेटा शामिल था। दूसरी पत्नी और बेटे में गजब की बॉन्डिंग दिखाई दी। अरबाज खान ने एक्स-वाइफ मलाइका अरोड़ा से साल 2017 में डिवोर्स लेने के छह साल के बाद दूसरा निकाह किया। अरबाज और शूरा का निकाह छोटी बहन अर्पिता खान के घर पर हुआ।
Arbaaz Khan के बेटे ने ने शादी को बनाया खास
अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा तो इस निकाह में शामिल नहीं हुईं, लेकिन उनके बेटे अरहान खान अपने पिता की शादी में जरूर पहुंचे। सलमान खान के बाद अब हाल ही में शादी से एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें अरबाज खान ‘दबंग’ के गाने ‘तेरे मस्त-मस्त दो नैन’ गा रहे हैं, तभी शूरा खान अरहान को लेकर आगे आती हैं और उन्हें उनके पिता के साथ गाना गाने के लिए खड़ा कर देती हैं। इस दौरान अरहान अपने पिता का हाथ खुशी से पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
शूरा खान-Arbaaz Khan की केक कटिंग की वीडियो भी हुई वायरल
इसके अलावा एक और अगली वीडियो में भी अरबाज खान के बेटे अरहान खान और शूरा खान के बीच साफ तौर पर बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। ये वीडियो निकाह के बाद की है, जिसमें सलमान खान-सोहेल खान और पूरा परिवार खड़ा हुआ है और शूरा अरबाज खान के बाद उनके बेटे अरहान खान को केक खिलाती हुई नजर आ रही हैं। निकाह के दौरान भी दोनों की बॉन्डिंग साफ तौर पर देखी जा सकती है। आपको बता दें कि अरबाज खान की शादी में रवीना टंडन से लेकर फराह खान सहित कई स्टार्स शामिल हुए थे।
- और पढ़े
- Brij Bhushan के खिलाफ डिंपल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- सरकार की सोची- समझी साजिश है
- Amit Shah लोकसभा चुनाव के लिए संभालेंगे बंगाल की कमान, नई कोर कमेटी में नाम हुआ शामिल
Bigg Boss 17: कंबल के अंदर इंटिमेट हुए विक्की- अंकिता, कैमरे में कैद हुई सारी हरकतें