Arvind Kejriwal को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके विरोध में पार्टी के कुछ कार्यकर्ता उतरे। जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के विरोध में आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। आप के नेता व कार्यकर्ता केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान दिल्ली का कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं। करोल बाग के विधायक सहित कुछ विधायक, पार्षद मौजूद हैं।
Arvind Kejriwal की रिहाई मांग उठा रहे कार्यकर्ता
आप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेटकर चक्का जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान आप कार्यकर्ता केजरीवाल को रिहा करो… केजरीवाल को रिहा करो के नारे लगा रहे हैं। मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला भी पहुंची हैं। विधायक और नई दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी सोमनाथ भारती को भी हिरासत में लिया गया है। बता दें कि आप के नेता व कार्यकर्ताओं ने आज सीएम की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने का एलान किया है।
केजरीवाल के इस्तीफे की मांग लेकर भाजपा का प्रदर्शन
उधर, Arvind Kejriwal ने गिरफ्तारी के बाद भी पद छोड़ने से मना कर दिया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। वह तर्क दे रहे हैं कि कानून में किसी आरोप में गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बात नहीं है। वहीं, भाजपा उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। पार्टी के नेता व कार्यकर्ता आज मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला) से दिल्ली सचिवालय तक रोष मार्च निकालकर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
- और पढ़े
- Rajinikanth लड़ सकते है लोकसभा चुनाव, कहा- इलेक्शन का समय है और मैं सांस तक लेने से घबरा रहा हूं
- IPL 2024 कहां और कैसे देख सकते है एकदम फ्री, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स
Emraan Hashmi के बर्थडे पर उमड़ी भीड़, फैंस ने एक्टर के पैर छूकर कटवाया केक