Bhumi Pednekar उन एक्ट्रेस में से है जो किसी न किसी मुद्द्दे पर फिल्म बनाना पसंद करती है। उनकी हर एक फिल्म में Bhumi Pednekar लोगों को कुछ खास मैसेज जाता है। यही वजह है कि लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते है।
Bhumi Pednekar की लेटेस्ट फिल्म भक्षक का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें Bhumi Pednekar प्रेस रिपोर्टर का रोल अदा करती नजर आ रही हैं। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे। रिपोर्टर की भूमिका में भूमि मासूम बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के खिलाफ आवाज उठाती हैं। लेकिन, इस लड़ाई में उन्हें साथ बहुत कम लोगों का मिलता है और अड़चने बड़ी-बड़ी आती हैं।
Bhumi Pednekar की फिल्म भक्षक का ट्रेलर रिलीज
ट्रेलर की शुरुआत में एक बहुत ही मार्मिक सा दृश्य है। एक बालिका गृह के अंधियारे कमरे में मासूम बच्चियां बैठी हैं और एक ‘भक्षक’ उनसे कहता है, ‘अनाथ का मतलब समझती हो? जिसका कोई नाथ नहीं होता। तुम लोग है या नहीं है किसी को नहीं पता’। बच्चियों के साथ यहां दुष्कर्म होता है। इसकी खबर भूमि पेडनेकर को लगती है तो इन बच्चियों को न्याय दिलाने निकलती हैं। इसमें भूमि अपने तीखे तेवरों से न हारती हैं, विचलित होती हैं। लेकिन, समाज से जरूर पूछती हैं, ‘क्या अब भी आप अपनी गिनती इंसानों में करते हैं? या अपने आपको भक्षक मान चुके हैं…?’
क्या है फिल्म की स्टोरी
इस फिल्म में संजय मिश्रा, सई ताम्हणकर और आदित्य श्रीवास्तव भी हैं। संजय मिश्रा भूमि की लड़ाई में साथ हैं। वहीं, बच्चियों के साथ होने वाले दुष्कर्म बंसी साहू (आदित्य श्रीवास्तव) की शह में होता है। सत्ता की ताकत के आगे पूरा पुलिस सिस्टम और न्याय प्रणाणी किस तरह काम करती है, यह भी ट्रेलर में बखूबी दिखाया गया है। कदम-कदम पर परेशानियों और धमकी के बावजूद भूमि न्याय की लड़ाई जारी रखती हैं।
- और पढ़े
- Ajay Devgan की फिल्म शैतान का टीजर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी यह डरावनी मूवी
- Fighter फिल्म सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जानिए पहले शो को लेकर यूजर्स का सोशल मीडिया पर रिव्यू
Hemant Soren की बढ़ी मुश्किलें, ED की छापेमारी से पहले परिवार में सीएम पद को लेकर हुई बगावत