- Big Vreaking News: UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने Rahul Gandhi के अमेठी से चुनाव लड़ने पर सफाई देते हुए कहा, ‘हां, वह जरूर चुनाव लड़ेंगे…’
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय पहली बार अपने गृहनगर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डे पर पहुंचे. हवाईअड्डे पर पहुंचने पर हजारों कार्यकर्ताओं ने अजय राय का धूमधाम से स्वागत किया. मीडिया से बातचीत के दौरान अजय राज ने चुनाव को लेकर कुछ सफाई भी दी.
Rahul Gandhi Ji will contest from Amethi and if Priyanka Gandhi ji decides to contest against Narendra Modi in Varanasi, every congress worker will lay lives to ensure her victory.
Listen to the newly appointed UP Congress Chief Ajay Rai after he takes charge. pic.twitter.com/DsonQtE00r
— Anshuman Sail Nehru (@AnshumanSail) August 18, 2023
विश्वास के साथ जनता के बीच जायेंगे
बातचीत के दौरान अजय राय ने कहा कि 2014 में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी थी. BJP ने उनके खिलाफ सारे दांव लगाए थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि अजय राय ना तब झुके थे और ना ही झुकेंगे. Rahul Gandhi और मल्लिकार्जुन खड़गे भी यही विश्वास लेकर जनता के बीच जाएंगे. अजय राय ने कहा कि 2014 और 2019 में उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई थी, उसे उन्होंने बखूबी निभाया है और हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी कारण आज उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है.
Congress workers and leaders give a rousing welcome to newly-appointed UP Congress Chief Ajay Rai in Varanasi. pic.twitter.com/c1xyhdcog5
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) August 18, 2023
Rahul Gandhi अमेठी से चुनाव लड़ेंगे
क्या Rahul Gandhi अमेठी से लड़ेंगे चुनाव? इस सवाल का जवाब देते हुए अजय राय ने कहा कि वह जरूर लड़ेंगे और अमेठी की जनता यहां आई है. प्रियंका गांधी जहां भी कहेंगी हम उनका पूरा समर्थन करेंगे. उन्होंने स्मृति ईरानी पर कहा कि वह पागल हो गई हैं. उन्होंने कहा कि कमल का बटन दबाने पर 13 रुपये में एक किलो चीनी मिलेगी, क्या वह पहुंचा सकती हैं?
मैं Rahul Gandhi का सिपाही हूं…
अजय राय ने कहा कि मैं सबसे पहले गाजीपुर के शहीदों को श्रद्धांजलि देने जा रहा हूं. शहीदों और बलिदानियों की उस भूमि को नमन करने जा रहा हूँ जहाँ 1942 में झंडा फहराते समय हमारे वीरों को गोली मार दी गयी थी। उन्होंने कहा कि मैं Rahul Gandhi का सिपाही और कार्यकर्ता हूं, जिसने पूरी ताकत से BJP और नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ाई लड़ी. अब चंदौली से लेकर गाजियाबाद तक लड़ाई लड़ी जाएगी।
- और पढ़े
- सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व RJD सांसद प्रभुनाथ को 2 गैर-मतदाताओं की हत्या के मामले में दोषी पाया
- Lalu Prasad Yadav को फिर जाना होगा जेल? जमानत रद्द करने के लिए CBI ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई अर्जी, 25 अगस्त को सुनवाई
- Mission Moon: अब चंद्रमा के करीब आएगा चंद्रयान-3: आज विक्रम लैंडर डी-ऑर्बिट करेगा, 4 दिन बाद ISRO रचेगा इतिहास
- आयरलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला T20 Match आज, बुमराह की कप्तानी में युवा भारतीय टीम की होगी परीक्षा
- Mystery Of The Tattoo Movie: एक्ट्रेस अमीषा पटेल अब सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म में आएंगी नजर, ‘Mystery of Tattoo’ का ट्रेलर रिलीज