Rahul Gandhi In Ladakh News: श्रद्धांजलि के बाद Rahul Gandhi ने चीन की घुसपैठ को लेकर कहा कि, यहां हर कोई कह रहा है कि चीनी सेना घुस आई है. पीएम कहते हैं, यहां कोई नहीं आया जो सच नहीं है.
आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री Rajiv Gandhi की जयंती है. इस मौके पर कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने Ladakhi में 14270 फीट की ऊंचाई पर पैंगोंग त्सो झील के किनारे अपने पिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास रसूल वली ने कहा कि Rajiv Gandhi ने देश के लिए अपनी जान दे दी. हम उन्हें याद करने के लिए यहां एकत्र हुए हैं।’
Rahul Gandhi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पिता को याद करते हुए लिखा, ”पिताजी, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने हैं, वो इन अनमोल यादों से छलकते हैं.”
आपके पदचिन्ह ही हमारा मार्ग हैं – हर भारतीय के संघर्ष और सपनों को समझना, भारत माता की आवाज़ सुनना।
Ladakhi में लोग खुश नहीं हैं: Rahul Gandhi
यहां लोग बता रहे हैं कि चीन की सेना हमारी जमीन पर घुसी है। लोगों ने बताया कि पहले जो जमीन चारागाह के लिए इस्तेमाल होती थी, अब वहां जा नहीं सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा- एक इंच जमीन नहीं गई, वो सच नहीं है। लद्दाख में आप किसी से पूछ लीजिए, वो ये बात बता देंगे।
– @RahulGandhi जी pic.twitter.com/gkZuu6ceJJ
— Congress (@INCIndia) August 20, 2023
श्रद्धांजलि के बाद Rahul Gandhi ने चीन की घुसपैठ को लेकर कहा कि, यहां हर कोई कह रहा है कि चीनी सेना घुस आई है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि यहां कोई नहीं आया, जो सच नहीं है. यहां आप जिससे भी पूछेंगे, वह यही कहेगा। हम भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यहां आना चाहते थे लेकिन किन्हीं कारणों से हम यहां नहीं आ सके।
Ladakhi के लोगों को बहुत सारी शिकायतें हैं: Rahul Gandhi
Shri @RahulGandhi pays tribute to former Prime Minister Shri Rajiv Gandhi on his birth anniversary from the bank of Pangong Tso in Ladakh. pic.twitter.com/o2TRLqUKCT
— Congress (@INCIndia) August 20, 2023
Rahul Gandhi ने कहा कि Ladakhi के लोगों को बहुत शिकायतें हैं. लोग Ladakhi को मिले दर्जे से खुश नहीं हैं. लोगों को प्रतिनिधित्व की जरूरत है. लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलना चाहिए.
Rahul Gandhi अपने Ladakhi दौरे पर
लद्दाख में काफी शिकायतें हैं। लोग कह रहे हैं कि स्टेट को ब्यूरोक्रेसी के माध्यम से नहीं चलाना चाहिए। जनता का प्रतिनिधित्व होना चाहिए, जनता की आवाज़ से स्टेट चलना चाहिए।
– @RahulGandhi जी pic.twitter.com/MlHiOw6tWl
— Congress (@INCIndia) August 20, 2023
Rahul Gandhi इन दिनों Ladakhi दौरे पर हैं. 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में पुनर्गठित करने के बाद Rahul Gandhi की यह पहली Ladakhi यात्रा है। अगले हफ्ते वह कारगिल जाएंगे जहां अगले महीने हिल काउंसिल के चुनाव होने हैं।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi pays tribute to his father and former Prime Minister Rajiv Gandhi on his birth anniversary from the banks of Pangong Tso in Ladakh pic.twitter.com/OMXWIXR3m2
— ANI (@ANI) August 20, 2023
सोनिया के साथ प्रियंका और खरगे ने भी दी श्रद्धांजलि
सोनिया गांधी भी वीरभूमि में पूर्व पीएम Rajiv Gandhi को श्रद्धांजलि देने पहुंची। उनके साथ प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी Rajiv Gandhi को श्रद्धासुमन अर्पित किए। खरगे ने इस मौके पर कहा कि Rajiv Gandhi भारत के महान सपूत थे। वह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने लाखों भारतीयों में आशा जगाई।
- और पढ़े
- Big Vreaking News: Rahul Gandhi लड़ेंगे अमेठी से चुनाव, यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किया ऐलान
- Rahul Gandhi in Ladakh : लद्दाख की सड़कों पर बाइक लेकर निकले राहुल गांधी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
- PM Modi Meeting On Himachal Flood News: PM Modi ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, 330 लोगों की मौत, 10 हजार करोड़ का नुकसान