Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर से एक बड़ा ही ट्विस्ट सामने आया है। फिनाले से पहले बिग बॉस ने घर में एविक्शन करा दिया। जिसमें से एक कंटेस्टेंट का ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया।
Bigg Boss 17: ‘बिग बॉस 17’ के बीते एपिसोड में घरवालों को देर रात एक्टिविटी रूम में बुलाया जाता है। वहां एक सेटअप बना रहता है। सभी के नाम का एक-एक बॉक्स पेड़ से लटका रहता है। जिसमें से सभी एक-एक चिट निकालते हैं और बिग बॉस के आदेश पर उसे खोलते हैं। जहां सबकी लिस्ट पर फाइनलिस्ट लिखा होता है।
Bigg Boss से बाहर हुई विक्की जैन
एविक्शन राउंड में विक्की जैन की चिट पर ‘एविक्टेड’ लिखा होता है। ये देख अंकिता को जरा भी हैरान नहीं होती। वह खुश रहती हैं क्योंकि वह फाइनलिस्ट बन चुकी होती हैं। लेकिन जब विक्की बाकी घरवालों से मिल लेते हैं और शुभकामनाएं देते हैं तो अंकिता के अंदर का एक्टर जाग जाता है और वह फफक-फफककर रोने लग जाती हैं। अब यही क्लिप को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
अंकिता लोखंडे के निकले घड़ियाली आंसू
एक यूजर ने अंकिता को स्वार्थी बताया। लिखा, ‘मतलबी महिला। ये अंकिता बहुत नकली है। इसको विक्की भैया के एविक्ट होने पर स्माइल आई क्योंकि ये तो खुश थी कि ये सुरक्षित है। एक मिनट बाद सोचा अब रोना होगा दर्शकों और विक्की के लिए। नकली। बहुत अच्छा खेला विक्की भैया।’ एक यूजर ने अंकिता के लिए कहा, ‘कितना ड्रामा करेगी…।’ एक यूजर ने अंकिता के रोने की क्लिप शेयर कर रहा, ‘पवित्र रिश्ता 3 की शूटिंग शुरू हो गई। पूरे सीजन इसने अपने पति को लताड़ा और अब घड़ियाली आंसू निकाल रही। बिग बॉस 17 की सबसे नकली कंटेस्टेंट।’
- और पढ़े
- Bigg Boss 17: फिनाले से पहले बाहर हुई विक्की जैन, लोगों ने कहा अंकिता को जिताने के लिए मेकर्स ने किया ऐसा
- Amitabh Bachchan ने रेखा के साथ शेयर की पुरानी फोटो, लिखा- इस फोटोग्राफ के पीछे बड़ी कहानी
Urfi Javed के सर पर लगे सींग, सवालों का जवाब देते हुए कहा- तुम लोगों की वजह से बहुत घमंड आ गया