Bigg Boss 17 : रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 के विनर का एलान हो गया है। सलमान खान के इस शो को मुनव्वर फारूकी ने जीत लिया है और वह बिग बॉस 17 के विनर के रूप में आगे आए हैं। इस ग्रैंड फिनाले में मुनव्वर ने अभिषेक कुमार को वोटिंग पोल में हरा दिया है।

Bigg Boss 17 : सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 17 के विनर का घोषणा हो गई है। मुनव्वर फारूकी ने फिनाले में अभिषेक कुमार को वोटिंग पोल में मात देकर जीत हासिल कर ली है। बीते दिनों से वोटिंग ट्रेंड में मुनव्वर फारूकी का नाम विनर की रेस में काफी आगे चल रहा था और आज उन्होंने ये शो जीतकर कमाल कर दिया है। इसके अलावा अभिषेक रनर अप रहे हैं। जबकि मनारा चोपड़ा तीसरे, अंकिता लोखंडे चौथे और अरुण माशेट्टी पांचवे पायदान पर रहे।
Bigg Boss 17 के विनर बने मुनव्वर फारूकी
Bigg Boss 17 के विजेता का एलान हो गया है। मुनव्वर फारूकी ने वोटिंग ट्रेंड में अभिषेक कुमार हरा कर इस साल का बिग बॉस 17 का खिताब जीत लिया है। मुनव्वर फारूकी ने इस सीजन में अपने गेम के जरिये सब का दिन जीत लिया था। पूरी यूट्यूब इंडस्ट्री ने मुनव्वर फारूकी को जमकर सपोर्ट दिखाया था। सलमान खान ने मुनव्वर फारूकी के विनर होने की घोषणा की थी। यह सीजन काफी यादगार रहा।

जल्द शुरू होगा नया सीजन
सलमान खान ने जाते जाते यह भी घोषणा कर दी कि जल्द ही नए सीजन की शुरुआत होगी। लोग ये भी उम्मीद लगा रहे कि ओटीटी का तीसरा सीजन अब शुरू होगा। आपको बता दे, कि अंकिता लोखंडे को शुरूआती टाइम में लोगों ने खूब वोट किया लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि वो टॉप थ्री में भी अपनी जगह नहीं बना पाई।
https://samacharlagatar.com/bigg-boss-17-abhishek-opened-mannara-munawar/



