Bigg Boss 17: घर के अंदर इस समय एक ही कपल अंकिता और विक्की बचे है। आए दिन शो के अंदर दोनों के बीच झगड़े की वीडियो सामने आती रहती है लेकिन इस बार बिल्कुल उसके उल्टा हुआ है।

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर से अंकिता और विक्की के इंटिमेट होने की क्लियर वीडियो सामने आई है। जिसको देखने के बाद फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे है। दरअसल दोनों का इस तरह नेशनल टीवी पर इंटिमेट होना, लोगों को खल रहा है। कुछ फैंस ने कहा कि ये फैमिली शो है और सिर्फ गेम के लिए ये सब करना सही नहीं है।
Bigg Boss में इंटिमेट हुए अंकिता और विक्की
सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे और उनके हसबैंड विक्की जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां वह अपने कमरे में नजर आ रहे हैं। दोनों का कंबल के अंदर का रोमांस करते हुए ये क्लिप वायरल हो गई है। जिसे देखने के बाद कुछ फैंस ने विक्की जैन और अंकिता लोखंडे का बचाव किया तो कुछ ने उन्हें ताने मारे। एक यूजर ने लिखा, ‘अब कहां हैं सलमान खान। ये क्या हो रहा है आखिर इस फैमिली शो में।’ वहीं एक ने लिखा, ‘इनकी तो नेशनल टीवी पर फैमिली प्लानिंग चल रही है।’ एक ने कहा कि ये तो शो का रूल तोड़ रहे हैं।

नया प्रोमो हुआ रैलीज
‘Bigg Boss 17’ के प्रोमो में दिखाया गया है कि घर की कैप्टन ईशा मालवीय को टास्क दिया गया है। उन्हें घरवालों की परफॉर्मेंस के हिसाब से रैंकिंग करनी है। ऐसे में वह पहले नंबर पर बॉयफ्रेंड समर्थ को रखती हैं। जबकि दूसरे पर मन्रारा चोपड़ा और तीसरे पर विक्की जैन और चौथे पर अंकिता को। इस बात से अंकिता नाराज हो जाती हैं कि ईशा ने उनके साथ ठीक नहीं किया।
- और पढ़े
- Brij Bhushan के खिलाफ डिंपल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- सरकार की सोची- समझी साजिश है
- Amit Shah लोकसभा चुनाव के लिए संभालेंगे बंगाल की कमान, नई कोर कमेटी में नाम हुआ शामिल
Brij Bhushan के खिलाफ डिंपल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- सरकार की सोची- समझी साजिश है



