Bihar Caste Census Report: Bihar में आज नितीश कुमार की सरकार ने जानिगत जनगणना के आंकड़े को सबके सामने जारी कर दिया है। जिसके बाद से बिहार की सियासत तेज हो गई है।
Bihar Caste Census Report: Bihar में काफी लम्बे समय से जातिगत जनगणना को लेकर विवाद चल रहा था। जिसे आज नितीश कुमार की सरकार ने साफ़ कर दिया है। नितीश कुमार ने जातिगत आंकड़े जारी कर सबके बोलती बंद कर दी है। आज जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक राज्य में अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी लगभग 36 प्रतिशत है, जबकि पिछड़े वर्ग की आबादी लगभग 27.12 प्रतिशत है।
दोनों वर्ग को मिला दें तो साफ़ है कि यहां पिछड़ा वर्ग की टोटल आबादी 63 प्रतिशत से भी ज्यादा है।विकास आयुक्त विवेक सिंह ने बिहार सरकार की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि राज्य में सवर्णों की आबादी 15.52 प्रतिशत है। भूमिहार 2.86 प्रतिशत, ब्रहाणों 3.66 प्रतिशत, कुर्मी की जनसंख्या 2.87 प्रतिशत, मुसहर की आबादी 3 प्रतिशत, यादवों की आबादी 14 प्रतिशत और राजपूत की आबादी 3.45 प्रतिशत है।
Bihar caste census report पर नितीश कुमार का ट्वीट
आज डेटा जारी होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ट्विट कर कहा, “आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं। जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई !”
“जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था। बिहार विधानसभा के सभी 9 दलों की सहमति से निर्णय लिया गया था कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराएगी एवं दिनांक 02-06-2022 को मंत्रिपरिषद से इसकी स्वीकृति दी गई थी। इसके आधार पर राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराई है।”
“जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है। इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना को लेकर शीघ्र ही बिहार विधानसभा के उन्हीं 9 दलों की बैठक बुलाई जाएगी तथा जाति आधारित गणना के परिणामों से उन्हें अवगत कराया जाएगा।”
जानिए क्या है आंकड़े और BJP की प्रतिक्रिया
Bihar सरकार द्वारा जारी आंकड़े के हिसाब से बिहार की कुल जनसंख्या 13,07,25,310 है। जिसमें सबसे ज्यादा जनसंख्या पिछड़ा वर्ग (OBC) की 3,54,63,936 है। और अनारक्षित (General) की 2,02,91,679 हैं। और अगर धर्म के हिसाब से बात करें तो 81.99 % हिन्दू, 17. 7% मुसलमान, .05% ईसाई , .08% बौद्ध धर्म के लोग हैं। आज जारी किए आंकड़े को देखकर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि जारी रिपोर्ट में ऐसा कुछ नया नहीं है। आप जो बता रहे हैं वह लगभग सबको पता है।
- और पढ़े
कौन हैं Arshina Sumbul? Glamanand Supermodel India 2023 में उसका विजयी उत्तर जानें