CAA कल देर शाम पूरे देश में लागू कर दिया गया। गृह मंत्रालय ने कल नोटिस जारी कर सीएए को पूरे देश में लागू किया। जिसके बाद 2019 सीएए -NRC प्रदर्शनों का केंद्र रहे जामिया, शाहीनबाग और AMU में टाइट सुरक्षा नजर आई।
CAA पूरे देश में लागू कर दिया गया है। सीएए को लागू ऐसे समय में किया जा रहा है जब देश में आम चुनाव होने हैं। देश भर से इसको लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने मिल रही है। गृह मंत्रालय का ये नोटिस तब जारी हुआ जब भारत में रमजान के महीने की शुरुआत हो रही है। वहीं 2019 सीएए , NRC विरोध प्रदर्शनों का केंद्र रहे नई दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, शाहीन बाग और AMU में भी इस खबर के बाद हल-चल पैदा हो गई है।
CAA का जामिया के छात्रों ने किया विरोध
CAA कानून लागू होने के कुछ घंटो बाद ही जामिया के कुछ छात्र यूनिवर्सिटी के सेंट्रल केंटीन पर इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ नारे-बाजी की। अपने इस प्रोटेस्ट डेमो में छात्रों ने ऐलान किया कि हम जामिया के छात्र सीएए, NRC पर अपने स्टैंड पर कायम हैं, 2019 में हमारे प्रदर्शन की शुरुआत के बाद शाहीन बाग और फिर पूरे देश में ‘काले कानून’ के खिलाफ आवाज उठी थी। हम फिर से इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर यूनिवर्सिटी रोड पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
शाहीनबाग में पुलिस का फ्लैग मार्च
देश में सबसे लंबा सीएए -NRC धरना 101 दिन शाहीन बाग में चला था। नोएडा बॉर्डर से सटे दिल्ली के शाहीनबाग में हालात सामान्य देखने को मिले हैं। प्रोटेस्ट साइट के पास फूड मार्केट में रमजान की रौनक देखी गई लेकिन कहीं कोई विरोध प्रदर्शन देखने नहीं मिला। इसके अलावा शाहीन बाग की सड़कों पर भारी पुलिस बल की तैनाती देखी गई। पुलिस ने शाहीन बाग में फ्लैग मार्च भी किया है।
- और पढ़े
- Elvish Yadav की बढ़ी मुश्किलें, मार खाने वाले शख्स नई वीडियो बनाकर बताई पूरी कहानी
- Rahul Gandhi ने उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा, कहा- कांग्रेस आएगी तो उठाएंगे दो ऐतिहासिक कदम
Mohammed Shami तेज गेंदबाज IPL के बाद अब T20 World Cup 2024 से भी हुए बाहर, BCCI सचिव ने दी जानकारी