CM Kejriwal ने अपने विधायक का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
CM Kejriwal आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर मंगलवार को हुई ED ने मनी लॉड्रींग के मामले में छापेमारी के बाद बचाव में उतरे। आप विधायक के घर हुई छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने विधायक के समर्थन में उतर गए है। उन्होंने आज आप विधायक से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर गंभीर आरोप लगाए।
CM Kejriwal का आरोप हमें खत्म करना चाहते हैं PM मोदी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आप नेताओं के खिलाफ फर्जी मामला चल रहा है। PM मोदी के चाल और जुबान में अहंकार है। उन्होंने देश का माहौल खराब कर दिया है, उनसे सब कोई डरा हुआ है। प्रधानमंत्री की पूरी कोशिश है कि वह हमें खत्म कर दें, आप को कुचल दिया जाए।
2015 में जैसे ही हमारी सरकार बनी तो शुंगलू कमेटी बनाई, 400 फाइल जांच की गई लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं मिली. अब तक जितने भी जजमेंट आए हैं, उसमें हमारे खिलाफ कुछ नहीं।”
CM Kejriwal ने सारे केस को बताया झूठा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए कहा कि ED ने कोर्ट में उनके खिलाफ जज के मांगने पर सबूत नहीं दिए और इसका मतलब केस झूठा है। मनीष सिसोदिया केस में पिछले हफ्ते की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के जज बार-बार पूछ रहे थे कि कोई तो सबूत दो, इनके पास मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं था।
इसका मतलब सारे केस झूठे हैं। कल जो अमानतुल्लाह खान के यहां रेड हुई, वह भी आम आदमी पार्टी को खत्म करने की मोदी जी की मुहिम का हिस्सा है। आज तक कहीं एक एक नए पैसे की कहीं हेराफेरी नहीं निकली।’
CM Kejriwal ने पीएम मोदी को घेरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दिन पहले जिन लोगों के बारे में कहा था कि उन्होंने 70000 करोड़ का घोटाला किया गया, उन पर सारे केस खत्म कर दिए गए क्योंकि वह इनके साथ आ गए। मोरबी ब्रिज में कोई रेड नहीं हुई। कर्नाटक में कोई रेड नहीं हुई कैग की रिपोर्ट में घोटाले सामने आए लेकिन कोई रेड नहीं हुई।
अगर किसी देश के राजा को इतना अहंकार हो तो देश तरक्की कैसा करेगा? आज देश का माहौल बहुत खराब हो चुका है लोग भारत देश छोड़कर दूसरे देशों की नागरिकता ले रहे हैं। उद्योगपति, व्यापारी, आम आदमी और मीडिया सब डरे हुए हैं।
- और पढ़े
- Shubman Gill को लेकर खुशखबरी, चेन्नई से सीधे अहमदाबाद के लिए आज होंगे रवाना
- Asian Games 2023 : पदकों की बौछार कर देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों से मिले PM Modi, कहा- अब हमें लगता है कि हमारी दिशा सही है।
Wahid Sheikh के घर NIA ने मारा छापा, मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट में था शामिल