गर्मियों का मौसम आते ही लोगों के चेहरे का निखार काफी कम होता चला जाता है। ऐसे में हमेशा पार्लर नहीं जा सकते। ऐसे में आप घर पर मौजूद इन दो चीजों का इस्तेमाल कर फेशियल कर सकते हैं जिससे चेहरा चमकदार और Glow करेगा।
गर्मियों में स्किन केयर करने के लिए लोग अलग अलग तरह के नुस्खे आजमाते है। लोग तरह- तरह के फेशियल भी करवाते है जिससे उन्हें पार्लर जैसा Glow मिल जाये। फेशियल करवाने से स्किन में मौजूद डेड स्किन सेल्स को दूर करने के साथ ही कई तरह के फायदे मिलते हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बना रहता है,स्किन डिटॉक्स होती है,दाग-धब्बों से राहत मिलती है।
गर्मियों में Glow के लिए करें आइस फेशियल
गर्मी के मौसम में आइस फेशियल आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ ही उसे रिफ्रेश करने का काम करता है। इसके लिए आपको एक बड़े बाउल में पानी और उसमें बर्फ डाल लेनी है। अब इसमें आप अपने चेहरे को10से20सेकंड के लिए उस बाउल में डालें। फिर कॉटन टॉवल की मदद से चेहरे को सुखा लें और मॉइस्चराइजर लगाएं। जब चेहरे का टेम्परेचर नॉर्मल हो जाए तो दोबारा से इसी प्रक्रिया को दोहराएं।
गर्मियों में Glow के लिए करें मिंट फेशियल
पुदीना आपकी स्किन को तरोताजा रखने में मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए आप घर पर पुदीने की पत्तियों के इस्तेमाल से फेशियल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को साफ कर इसे अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में शहद मिलाएं और इससे कॉटन बॉल की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे आप क्लींजिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- और पढ़े
Exit Poll के आंकड़ों को विपक्ष ने नकारा, कहा- इंडिया गठबंधन 295 सीटें जीतेगा