Godrej देश की बहुत पुरानी कंपनी में अब बंटवारा हो गया है। कंपनी को नई पीढ़ी के हाथों में दे दिया गया है। जानिए कंपनी में किन नए सदस्यों की मिली है कमान।

Godrej कंपनी ने अपनी शुरुआत 127 साल पहले ट्रेडिंग से की थी जो कि आज बहुत बड़ा कारोबार बना चुकी है। आज Godrej कंपनी में बंटवारा हुआ जिसे नई पीढ़ी को थमा दिया गया है। इसमें आदि गोदरेज और नादिर गोदरेज के पास ग्रुप की कई पॉपुलर कंपनियों की कमान होगी। जबकि ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी गोदरेज एंड बॉयस में नए चेहरे देखने को मिलेंगे।
Godrej कंपनी में हुआ बंटवारा
बंटवारे के बाद गोदरेज ग्रुप ने शेयर बाजार को जो जानकारी भेजी है। उसके हिसाब से गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एस्टेक लाइफ साइंसेस को मिलाकर बनने वाले गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप की कमान आदि गोदरेज और नादिर गोदरेज के पास रहेगी। वहीं इंजीनियरिंग, होम अप्लायंसेस, फर्नीचर, सिक्योरिअी प्रोडक्ट्स, सिस्टम्स फॉर एयरोस्पेस, इंडस्ट्रियल लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट जैसे सेगमेंट में काम करने वाली गोदरेज एंड बॉयस की कमान जमशेद गोदरेज और नायरिका होल्कर एवं उनके परिवार के पास होगी।

बंटवारा ऐसा, जिससे बना रहेगा भाईचारा
कंपनी का कहना है कि बंटवारा इस तरह से किया गया है कि गोदरेज परिवार के लोगों के बीच जो सौहार्द है, उसे सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही परिवार के सदस्यों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए कारोबार को अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सके। इस तरह से आने वाले दिनों में कारोबार को एक रणनीतिक दिशा मिलेगी। कंपनियों का अपने कारोबार पर फोकस बढ़ेगा और नई पीढ़ी लॉन्ग टर्म में अपना योगदान दे पाएगी।
- और पढ़े
- Diljit Dosanjh के कनाडा शो ने रचा इतिहास, वैंकूवर में परफॉर्म करने वाले हुए पहले पंजाबी, बिके सारे टिकट
- Ramayan के सेट से लीक हुआ रणबीर और साई पल्लवी का राम- सीता लुक, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें
Anupama एक्ट्रेस ने राजनीति में रखा कदम, चुनाव से पहले बीजेपी में हुईं शामिल