Independence Day 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से फहराया तिरंगा, देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली लाल किले पर झंडा फहराया था. 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया है. यह लगातार 10वीं बार है जब पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अपने 10 साल के यूपीए कार्यकाल के दौरान लगातार 10 बार तिरंगा फहराया था।
देशवासियों को नमस्कार
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!
Best wishes on Independence Day. We pay homage to our great freedom fighters and reaffirm our commitment to fulfilling their vision. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2023
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्विटर पर देशवासियों को 77वें Independence Day की शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर हम भारत के अमरत्व की ओर बढ़ने के संकल्प को मजबूत करें। जय हिन्द!’
At the historic Red Fort, the magnificence of our Independence Day celebrations unfolds and the Tricolour waves majestically. A sight of unparalleled grandeur, a testament to our proud heritage. 🇮🇳 pic.twitter.com/fvqKGZKfGt
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2023
किस प्रधानमंत्री ने कितनी बार फहराया राष्ट्रीय ध्वज?
अटल बिहारी वाजपेई ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में 6 बार तिरंगा फहराया। राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव ने पांच-पांच बार जबकि मोरारजी देसाई ने दो बार, चौधरी चरण सिंह, वीपी सिंह, एचडी देवेगौड़ा और आईके गुजराल ने एक-एक बार लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया।
स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए।
Addressing the nation on Independence Day. https://t.co/DGrFjG70pA
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2023
Independence Day के अवसर पर राजघाट पर पूज्य बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजघाट पर पूज्य बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/UnygCTh2xo
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2023
आज PM Modi ने मनमोहन सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था, आज प्रधानमंत्री मोदी ने भी 10वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
- और पढ़े
- World Athletics Championships: गोल्डन बॉय Neeraj Chopra ने फिर किया कमाल, वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में मेरी एंट्री, टूट सकता है ये रिकॉर्ड
- PM Modi को Greece में मिला सर्वोच्च सम्मान, राष्ट्रपति कैटरीना को ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया
- Rahul Gandhi ने कारगिल में कहा ‘भारत जोड़ो’ का संदेश, BJP-RSS पर साधा निशाना
- Malaika-Arjun : Arjun Kapoor संग डेटिंग की खबरों पर Kusha Kapila ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने बताया क्या है सच
- National Film Awards : बेस्ट फिल्म रॉकेट्री, अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर और आलिया-कृति बेस्ट एक्ट्रेस, गुजराती फिल्में भी शामिल रहीं



