Indrani Mukerjea सीरीज नेटफ्लिक्स पर जल्द ही रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले CBI ने अड़चन डाल दी है। उन्होंने सीरीज रोकने की मांग रख दी है।
Indrani Mukerjea सीरीज में शीना बोरा के मर्डर की सारी सच्चाई बताई गई है। यह सीरीज इसी के ऊपर बनाई गई है। इंद्राणी मुखर्जी डॉक्यू सीरीज चंद दिनों बाद ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस बीच सीबीआई ने नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया है और रिलीज रोकने के लिए कहा है। जानिए अपने नोटिस में CBI ने क्या राखी मांग।
Indrani Mukerjea सीरीज को लेकर CBI की मांग
सीबीआई ने शनिवार को मुंबई के एक कोर्ट में याचिका दायर की है। पीटीआई की खबर के अनुसार, पब्लिक प्रोसेक्यूटर सीजे नंनडोडे के जरिए दी गई इस अर्जी में सीबीआई ने मांग की है कि शीना बोरा हत्याकांड से जुड़ी इंद्राणी मुखर्जी समेत बाकी सभी लोगों को न दिखाया जाए। किसी भी प्लेटफॉर्म पर डॉक्यू सीरीज के प्रसारण पर तुरंत रोक लगा दिया जाए, जब तक कि इस मामले का निपटारा नहीं हो जाता।
क्या रिलीज होगी डॉक्यू सीरीज ?
सीबीआई के स्पेशल जज एसपी नायक और निंबालकर ने नेटफ्लिक्स एंटरटेनमेंट सर्विस इंडिया को एक नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही याचिका पर जवाब मांगा है। केस की सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई है। बता दें कि डॉक्यू सीरीज ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी द बरीड ट्रूथ’ की स्ट्रीमिंग के लिए 23 फरवरी की तारीख तय की गई है।
- और पढ़े
- PM Modi ने कल्कि धाम मंदिर का किया शिलान्यास, जानिए इसकी खासियत
- Sidharth Malhotra मल्होत्रा की फिल्म ‘Yodha’ का टीजर हुआ रिलीज, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
Loksabha Election से पहले भाजपा में शामिल हो सकते है ये बड़े दल, जानिए क्या है सरकार का मास्टरप्लान