iPhone 16 के अगले साल के अंत तक आने की संभावना दिख रही है। इस फ़ोन में कुछ खास फीचर्स देखने को मिलेंगे।
iPhone 16 अगले साल आने की तैयारी में है। दरअसल Apple iPhone 15 के यूजर्स हीटिंग इशू से काफी परेशान दिख रहे है। जिसके चलते इसकी रेटिंग काफी गिर गई है। अब ऐसा संकेत मिल रहा है कि एपल अगले साल लॉन्च होने वाले आई फ़ोन 16 में नया कूलिंग सिस्टम लेकर आएगी।
iPhone 16 में दिखेगा थर्मल डिजाइन
अगले साल लॉन्च होने वाले आई फ़ोन 16 में ग्राहकों को थर्मल डिजाइन देखने को मिलेगा। यह इस बात का संकेत है कि कंपनी अपनी अपकमिंग आई फ़ोन 16 Series के लिए ग्रेफाइन थर्मल सिस्टम को डेवलप करने को लेकर काम कर रही है। इसके अलावा iPhone 16 सीरीज में उतारे जाने वाले प्रो मॉडल्स में ओवरहीटिंग की दिक्कत न हो इसके लिए मेटल बैटरी केस का इस्तेमाल किया जाएगा।
iPhone 16 में दिखेंगे नए फीचर्स
इससे पहले 9टू5मैक के Ian Zelbo ने भी हाई टेंपरेचर से जुड़ी समस्या के बारे में बताया था। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि Ian Zelbo ने कहा था कि फोन को बिना केस के पकड़ना भी मुश्किल हो रहा था। दूसरी तरफ कंपनी ने प्रोसेसर पर दबाव पड़ने और हीटिंग से जुड़ी समस्या के लिए iOS 17 में बग और कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स को जिम्मदार बताया था। इसके बाद हीटिंग इशू को कम करने के लिए एपल ने एक फ्रेश सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 17.0.3 को जारी किया था।
रिपोर्ट्स की माने तो एपल जल्द आईफोन के लिए RCS को लेकर घोषणा कर सकती है। कहा जा रहा है कि गूगल ने एपल को रिच कम्युनिकेशन सर्विस मैसेज सपोर्ट करने के लिए कहा है।
- और पढ़े
- Hotstar को भारत के हार से भी हुआ तगड़ा मुनाफा, जानिए वर्ल्ड कप फाइनल से कितनी हुई कमाई
- Andhra Pradesh के बंदरगाह पर लगी भीषण आग, 40 नाव जलने से हुआ करोड़ो का नुकसान
Bigg Boss 17: घर में खुला अंकिता- विक्की का राज, नकली बालों के पैच लगाने का मिलता है ट्रीटमेंट